
पिछले 5 सालों में जमकर हुई कोर्टरूम ड्रामा की बौछार, क्या इसीलिए 'जॉली एलएलबी 3' के लिए ठंडा है माहौल?
AajTak
'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार वकील बनकर आ रहे हैं. इसी साल 'केसरी चैप्टर 2' में भी वो कोर्ट में लड़ते नजर आ रहे थे. वो फिल्म भी उम्मीद से ठंडी रही थी. नई फिल्म का भी कुछ ऐसा ही है. पर इसकी वजह अक्षय नहीं, कोर्टरूम ड्रामा की बाढ़ है. कैसे? चलिए बताते हैं.
अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी' (2013) जब रिलीज हुई थी तो ये कोई बहुत चर्चित या बड़ी फिल्म नहीं थी. दर्शकों ने फिल्म देखकर तारीफें शुरु कीं और कमाल ये हुआ कि ये कम चर्चित फिल्म, एक सरप्राइज हिट बन गई. इसके सीक्वल 'जॉली एलएलबी 2' में जब अक्षय कुमार आए तो दमदार कंटेंट और सीक्वल के भरोसे के साथ स्टार पावर भी जुड़ गई.
बिना एक्शन-सस्पेंस वाली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली हिट बन गई. अब 'जॉली एलएलबी 3' थिएटर्स में पहुंच चुकी है. एक पॉपुलर और बॉक्स ऑफिस पर कामयाब फ्रैंचाइजी का सीक्वल होने के नाते, तीसरी फिल्म का क्रेज और भी तगड़ा होना चाहिए था. मगर ऐसा नहीं हुआ. ट्रेंड्स से अनुमान लगाया जा सकता है कि शायद 'जॉली एलएलबी 3' की ओपनिंग 'जॉली एलएलबी 2' से कम ही रहे.
बहुत लोग फिल्म के उम्मीद से ठंडे क्रेज को अक्षय कुमार के स्ट्रगल भरे दौर से जोड़कर देखने लगेंगे. मगर असल में मामला ये नहीं है. असली वजह है कोर्टरूम ड्रामा वाले कंटेंट की बाढ़ जो पिछले 5 सालों में आई है.
ओटीटी पर कोर्टरूम ड्रामा की बाढ़ 'जॉली एलएलबी' फ्रैंचाइजी को छोड़ दें तो लॉकडाउन से पहले बॉलीवुड से आईं कोर्टरूम ड्रामा फिल्में बहुत ज्यादा नहीं थीं. 'मुल्क' (2018), 'पिंक' (2016), 'सेक्शन 375' (2019), 'रुस्तम' (2016) या 'OMG' (2012) जैसी बॉलीवुड फिल्में ही इस टाइप की कुछ पॉपुलर फिल्में थीं. मगर लॉकडाउन के बाद तो जैसे कोर्टरूम ड्रामा कंटेंट का सैलाब ही आ गया है. इसकी बड़ी वजह है ओटीटी क्रांति.
पिछले 5 साल में हिंदी में कम से कम 7 पॉपुलर कोर्टरूम ड्रामा ओटीटी शोज आए हैं. इन शोज के सिर्फ एक-एक सीजन नहीं हैं. टोटल जोड़ दें तो इन 7 शोज के करीब 17 सीजन पिछले 5 सालों में आए हैं. इनमें से सिर्फ एक, 'क्रिमिनल जस्टिस' ही ऐसा है जो लॉकडाउन से पहले शुरू हुआ था. मगर इस शो के 4 सीजन में से 3, 2020 के बाद आए हैं.
पिछले 5 साल में नेहा शर्मा स्टारर 'इलीगल' के 3 सीजन आ चुके हैं. जिमी शेरगिल का शो 'योर ऑनर' 2 सीजंस में आ चुका है. काजोल के 'द ट्रायल' का एक सीजन 2023 में आया था, दूसरा 19 सितंबर को ही रिलीज हुआ है, जब थिएटर्स में 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज हो रही है. नेटफ्लिक्स भी 'मामला लीगल है' के एक सीजन के साथ इस होड़ में उतर चुका है. 'गिल्टी माइंडस' के पहले दमदार सीजन के बाद, दूसरे का इंतजार किया जा रहा है. और 'कोर्ट कचहरी' हाल ही में सोनी लिव का दूसरा हिंदी कोर्टरूम ड्रामा शो बनकर आया है.













