
पांच महीने की प्रेग्नेंसी के बाद हुआ मिसकैरेज, तब भी करण करते थे मारपीट, बोलीं निशा
AajTak
निशा और करण की शादी 2012 में हुई थी. इस शादी से उनका एक बच्चा भी है. 2017 में निशा ने अपने बेटे को जन्म दिया था. उसका नाम कविश है. निशा और करण का विवाद सामने आने से पहले निशा ने बेटे कविश संग इंस्टा पर फोटो शेयर की थी.
टीवी के पॉपुलर कपल निशा रावल और करण मेहरा के बीच चल रहे विवाद ने फैंस को स्तब्ध कर दिया है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि सोशल मीडिया पर हमेशा खुश और रोमांटिक नजर आने वाले इस कपल के बीच इतनी टेंशन चल रही थी. निशा ने करण पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है. वहीं करण का कहना है कि निशा बाइपोलर हैं और एलिमनी में काफी सारा पैसा मांग रही हैं. मगंलवार को मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए निशा ने बड़ा खुलासा किया. उनके मुताबिक 2014 में उनका मिसकैरेज हुआ था. तब वे 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं. इस बीच उनके पति करण मेहरा उनके साथ मारपीट भी करते थे.More Related News













