
पवन सिंह से बगावत! खेसारी लाल यादव ने ज्योति के लिए की वोट अपील, बोले- वो अकेली हैं...
AajTak
भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को काराकाट विधानसभा चुनाव में खुला समर्थन दिया है. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, खेसारी ने पवन सिंह से बगावत करते हुए जनता से अपील की है कि वे ज्योति को जिताने में मदद करें. उन्होंने पार्टी की निष्ठा से ऊपर उठकर मानवता को प्राथमिकता देने की बात कही.
भोजपुरी पावर स्टार की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. उन्हें पति का सपोर्ट तो नहीं मिला लेकिन भोजपुरी सिनेमा के जाने माने स्टार और पवन सिंह से अनबन के लिए मशहूर खेसारी लाल यादव का साथ जरूर मिल गया है. खेसारी ने ज्योति को वोट देने के लिए जनता से खुलेआम अपील की है.
खेसारी का ज्योति को फुल सपोर्ट
आजतक से बातचीत में खेसारी ने कहा कि उस महिला को जनता की जरूरत है तो प्लीज उन्हें सपोर्ट करें, उनके लिए वोट करें. क्योंकि वो उनके चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा सकते. मालूम हो कि खेसारी खुद आरजेडी पार्टी की ओर से छपरा से चुनावी मैदान में हैं.
खेसारी बोले- मैं खुद ही चुनाव लड़ रहा हूं तो मेरे लिए मुसीबत है कि मैं जा नहीं सकता. तो मैं सभी से अपील कर रहा हूं. मैं एक पार्टी का आदमी हूं उसके बावजूद भी इंसानियत मेरे दिल में है. क्योंकि मैं एक पार्टी नहीं बल्कि पार्टी से ऊपर का काम करता हूं, एक इंसान के तौर पर. मैं सबसे कहूंगा कि उस महिला को आप लोगों को जरूर जिताना चाहिए. क्योंकि वो अकेली हैं.
ज्योति के लिए की वोट अपील
खेसारी आगे बोले- आप लोगों के अलावा उनके पास कुछ है नहीं. मैं सबसे कहूंगा कि उनको आप सबकी जरूरत है, और मैं अपील भी कर रहा हूं, बिल्कुल कर रहा हूं जबकि मुझे पता है कि मेरी पार्टी का भी कोई ना कोई उनके सामने खड़ा होगा. लेकिन मैं इंसानियत के नाते ऐसा कह रहा हूं. उस महिला को आप लोग जरूर जिताइये, उस भाभी मां को आप लोग जरूर विजई बनाईये, कम से कम आप लोगों की सेवा में वो महिला लगी रहे. बाकी लोग-दुनिया जो भी भला-बुरा उनको कहती है, कम से कम इससे उन्हें शक्ति तो मिलेगी आगे लड़ने की.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












