
पवन सिंह संग रहा रिलेशन, शादीशुदा प्रोड्यूसर को किया डेट? अफवाहों पर नीलम गिरी ने तोड़ी चुप्पी
AajTak
नीलम गिरी, जो हाल ही में बिग बॉस 19 से बाहर हुईं हैं, ने अपनी शुरुआत शॉर्ट वीडियो से बताई और बताया कि कैसे उन्हें रील बनाने वाली कहकर ताना मारा जाता था. उन्होंने भोजपुरी के सुपरस्टार्स पवन सिंह के साथ अफेयर की चर्चाओं पर भी सफाई दी. उन्होंने प्रोड्यूसर प्रवेश लाल यादव के साथ जुड़े नाम पर भी खुलकर बात की और कहा कि दोस्ती बनी रहेगी.
भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस पर्सनैलिटी नीलम गिरी हाल ही में बिग बॉस 19 के घर के बेघर हुई हैं. उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्हें पहले रील बनाने वाली के नाम से चिढ़ाया जाता था. हालांकि इन्हीं रील वीडियोज की वजह से उन्हें बड़े मौके मिले और वो खुद को साबित कर पाईं. वहीं उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की शादीशुदा पर्सनैलिटीज जैसे पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और प्रवेश लाल यादव के साथ उड़ी अफेयर की चर्चाओं पर भी चुप्पी तोड़ी.
वीडियो बनाने वाली कहकर चिढ़ाया
नीलम ने बताया कि उनके करियर की शुरुआत शॉर्ट वीडियो बनाने से हुई थी, हालांकि इस वजह से उन्हें सेट पर हीन भावना का शिकार भी होना पड़ा. तब लोग इसे अच्छा नहीं समझते थे.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में नीलम बोलीं- तब लोग कहते हैं ये तो रील वाली है ये क्या कर लेगी. इसको क्या ही आता होगा. लेकिन उसी एक वीडियो से मुझे ब्रेक मिला था. वही एक वीडियो पवन सर के पास गया था और वो बोले थे कि ये लड़की में दम है. इस लड़की के एक्सप्रेशन अच्छे हैं, लुक्स अच्छे हैं. मैं कभी रील्स की तौहीन नहीं करती, इसी से मेरी रोजी-रोटी आई है. मैं तो गर्व महसूस करती हूं.
खेसारी-पवन की दुश्मनी का नहीं पड़ा असर
वहीं हिंदी रश से नीलम ने भोजपुरी के दो सुपरस्टार्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की राइवलरी से खुद के डिस्कनेक्शन पर बात की. नीलम ने दोनों के साथ ही हिट गाने दिए हैं, वो दोनों की इज्जत करती हैं. नीलम ने बताया कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव दोनों के ही साथ उन्होंने काम किया है लेकिन इनकी राइवलरी का उनपर कोई असर नहीं पड़ा.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












