
'परम सुंदरी' पर टिकी सिद्धार्थ मल्होत्रा की आस, दमदार शुरुआत के बाद एक दशक से है हिट फिल्म की तलाश
AajTak
सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'परम सुंदरी' थिएटर्स में पहुंच रही है. 'एक विलेन' के बाद से ही उनका बॉक्स ऑफिस खाता डांवाडोल चल रहा है. ऐसे में नई फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं. आइए देखते हैं सिद्धार्थ की हिट-फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड.
2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में जब 'कुक्कड़ कमाल दा' गाने से सिद्धार्थ मल्होत्रा की एंट्री हुई तो थिएटर्स में फिल्म देख रही लड़कियों ने एक सामूहिक 'उफ्फ' भरी थी. फिल्ममेकर करण जौहर की ये फिल्म सिद्धार्थ का डेब्यू थी और तभी से फैन्स उनके लिए क्रेजी होने लगे थे. करण ने सिद्धार्थ के साथ वरुण धवन को भी इंट्रोड्यूस किया था. लेकिन शुरुआत से ही करण का प्रेम सिद्धार्थ के लिए थोड़ा ज्यादा नजर आता था.
सिद्दार्थ से जनता शुरू से ही काफी इम्प्रेस थी और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में उन्हें वरुण से ज्यादा तारीफें भी मिली थीं. हालांकि, आज 13 साल बाद भी सिद्धार्थ का करियर उस ऊंचाई पर नहीं है, जिसकी उम्मीद उनकी शुरुआत के बाद की जा रही थी. शुक्रवार को सिद्धार्थ की नई फिल्म 'परम सुंदरी' थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
ऑडियंस में सिद्धार्थ का क्रेज तो आज भी सॉलिड है. लोग उनके लुक्स के जबरदस्त फैन हैं. लेकिन उनके ये फैन्स उनकी फिल्मों के शो में सीट्स नहीं भर पाते. इसका असर ये है कि डेब्यू के इतने सालों बाद भी वो चर्चा में तो रहते हैं मगर उनके खाते में हिट फिल्मों की गिनती बहुत कम है.
सॉलिड थी सिद्धार्थ के करियर की शुरुआत 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' एक ऐसी फिल्म थी जिससे इंडस्ट्री में तीन नए चेहरे एक साथ कदम रख रहे थे- वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा. बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ ये फिल्म हिट साबित हुई थी. पहली ही फिल्म की इस जोरदार कामयाबी का फायदा तीनों यंग एक्टर्स को मिला और उन्हें नई फिल्में मिलने लगीं.
सिद्धार्थ की अगली फिल्म 'हंसी तो फंसी' (2014) भी करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से ही निकली थी. परिणीति चोपड़ा के साथ उनकी ये रोमांटिक कॉमेडी लोगों को पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब साबित हुई. 2014 में ही सिद्धार्थ की दूसरी फिल्म रिलीज हुई 'एक विलेन'. श्रद्धा कपूर के साथ उनकी इस रोमांटिक थ्रिलर के गानों ने ही फिल्म का माहौल बना दिया था. इस फिल्म ने सिद्धार्थ को 100 करोड़ क्लब में एंट्री दिलाई. इसमें उनका एंग्री लवर अवतार आज भी दर्शकों को याद है.
2015 में सिद्धार्थ अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'ब्रदर्स' में नजर आए. उनके काम को तो तारीफ मिली लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही. अगले साल करण जौहर का साथ उनके लिए फिर से एक हिट फिल्म लेकर आया. 'कपूर एंड सन्स' (2016) में सिद्धार्थ एक बार फिर से आलिया भट्ट के साथ नजर आए. फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी थे, जिनकी चर्चा खूब हुई. क्रिएटिव राइटर, छोटे भाई के रोल में सिद्धार्थ का काम भी पसंद किया गया. ये फिल्म आज करीब 10 साल बाद भी सिद्धार्थ के करियर में आखिरी बड़ी कामयाब फिल्म है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











