
'पंजाब में है सुरक्षा, कनाडा में गोलीबारी होना आम बात', पंजाबी सिंगर का खुलासा
AajTak
पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. उनका नाम मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी जोड़ा गया है. अब मनकीरत का कहना है कि उन्हें कनाडा से ज्यादा पंजाब सुरक्षित लगता है.
मनकीरत औलख पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कई सुपरहिट गाने जैसे 'बदनाम', 'कोका', '8 रफलां' दिए जिससे उनकी पहचान हिंदी ऑडियंस के बीच भी बनी. लेकिन मनकीरत गानों से ज्यादा अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज के लिए सुर्खियों में रहते हैं. इसी साल अगस्त महीने में खबर आई थी कि मनकीरत को जान से मारने की धमकी मिली है.
सिद्धू मूसेवाला की मौत पर क्या बोले मनकीरत औलख?
मनकीरत औलख का नाम लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर के साथ भी जुड़ा है. यहां तक कि उनके लिए ये भी कहा जाता है कि वो पॉपुलर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के करीबी दोस्त थे. मनकीरत को लेकर कई सारी बातें सामने आती हैं. अब अपने ऊपर लगे आरोपों और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में बढ़ते गैंगवॉर पर सिंगर ने खुलकर बात की है.
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में मनकीरत ने कहा है कि उन्हें अब पंजाब, कनाडा से ज्यादा सुरक्षित लगता है. मालूम हो कि जब सिद्धू मूसेवाला की मौत हुई थी, तब जांच के दौरान मनकीरत और उनके मैनेजर का भी नाम सामने आया था. मनकीरत, सिद्धू की मौत के तुरंत बाद कनाडा चले गए थे. उनपर उस वक्त कई आरोप लगे. हालांकि हकीकत ये सामने आई कि वो अपने बच्चे के जन्म के लिए कनाडा चले गए थे. उनके बेटे का जन्म सिद्धू की मौत के 20 दिन बाद हुआ था.
मनकीरत ने कहा, 'मुझे अपने ऊपर लगे कई आरोपों और धमकियों का सामना करना पड़ा है. सिद्धू की मौत के 2-3 साल बाद, मैं इतना परेशान रहा हूं जो मैं किसी को बता नहीं सकता. 29 मई 2022 के दिन सिद्धू की मौत हुई और उसके 20 दिन बाद यानी 21 जून मेरे बेटे का जन्म हुआ. मैं कनाडा चला गया. लेकिन मेरे पीछे से कई सारी चीजें चलाई गईं जिससे मुझे दुख पहुंचा. मैं आज भी वो सोचकर रो पड़ता हूं.'
कनाडा को क्यों सुरक्षित नहीं मानते मनकीरत?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












