
पंचायत के 'दामाद जी' ने 21 दिन में छोड़ी स्मोकिंग, बदला लाइफस्टाइल, बोले- जिंदगी का सौदा...
AajTak
एक्टर आसिफ खान जिन्हें 'पंचायत' सीरीज में 'दामाद जी' के किरदार के लिए जाना जाता है उन्होंने अपनी जिंदगी में एक बड़ा कदम उठाया है. आसिफ ने हॉस्पिटल में भर्ती होने के 21 दिन बाद फाइनली स्मोकिंग को अलविदा कह दिया है.
पंचायत के 'दामाद जी' यानी एक्टर आसिफ खान ने अपनी जिंदगी से एक ऐसी चीज को अलविदा कह दिया है, जिससे लगभग हर कोई पीछा छुड़ाना चाहता है. कुछ दिनों पहले एक्टर हॉस्पिटल में बीमारी के चलते भर्ती हुए थे. अब करीब 21 दिनों के बाद आसिफ बताते हैं कि उन्होंने आखिरकार स्मोकिंग छोड़ दी है.
कैसे आसिफ खान ने छोड़ी स्मोकिंग?
संडे के दिन हर तरफ 'फ्रेंडशिप डे' मनाया गया. इस खास मौके पर आसिफ ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने की चाह में स्मोकिंग छोड़ दी है. उन्होंने करीब 21 दिन से स्मोकिंग नहीं की है जिसके बाद उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है. एक्टर ने अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा, 'लोग कहते हैं 21 दिन में हर अच्छी-बुरी आदत छूट जाती है. आज मुझे स्मोकिंग छोड़े 21 दिन हो गए हैं. इस फ्रेंडशिप डे के मौके पर मुझे लगा इससे बेस्ट दिन क्या हो सकता है ये बताने के लिए कि मैं अपने दोस्तों से कितना प्यार करता हूं.'
'जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. लेकिन चढ़ाव में आपके साथ एक हुजूम यानी भीड़ चलती है. मगर उतार में जो साथ रहे उन सभी को हैप्पी फ्रेंडशिप डे. अपनी गलतियों का एहसास करने के लिए, सही लोगों की पहचान करने के लिए किसी हॉस्पिटल के बेड पर जाने का इंतजार मत कीजिए. इन बड़े-बड़े शहरों की बड़ी-बड़ी बातों में मत खो जाओ. अपना सहज अपना साधारण, अपनी सरलता अपने साथ चलने दो.'
कैसी है अब 'पंचायत के दामाद जी' आसिफ की तबीयत?
आसिफ ने आगे स्मोकिंग छोड़ने वाली बात के साथ अपनी हेल्थ अपडेट भी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि वो अब ठीक हैं और जिन फोटोज को उन्होंने अपनी पोस्ट में शेयर किया है वो पुरानी है. एक्टर ने लिखा, 'चाय पी रहे लोगों को देखकर ब्लैक कॉफी मत पी जाओ. दोस्तों से रोज मिले, जिंदगी के सौदे 20-30 रुपये की चीज से मत करो. बस शायद बाद में कभी ये बात पढ़कर हंसूंगा. मैं अब घर पर हूं और अच्छा और स्वस्थ महसूस कर रहा हूं.'













