
ना पानी-ना वॉशरूम...एयरपोर्ट पर घंटों से लॉक राधिका आप्टे, सुनाई आपबीती, बोलीं- स्टाफ को कुछ नहीं पता...
AajTak
राधिका ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर उस दौरान की पूरी आपबीती बताई. उन्होंने इसकी फोटोज और वीडियो भी शेयर कीं. वीडियो में राधिका के साथ कई और पैसेंजर्स दिख रहे हैं, जिनमें बच्चे और बूढ़े भी शामिल हैं. हर कोई दरवाजे के बाहर की ओर देख के जानने की कोशिश कर रहा है कि यहां क्या हो रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे एक बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो एयरपोर्ट पर घंटों से फंसी हुई हैं, वहां ना तो पानी है, और ना ही वॉशरूम जाने की कोई सुविधा. उनके साथ वहां कई और पैसेंजर्स भी हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं.
एयरपोर्ट पर बंद राधिका
राधिका ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर उस दौरान की पूरी आपबीती बताई. उन्होंने इसकी फोटोज और वीडियो भी शेयर कीं. वीडियो में राधिका के साथ कई और पैसेंजर्स दिख रहे हैं, जिनमें बच्चे और बूढ़े भी शामिल हैं. हर कोई दरवाजे के बाहर की ओर देख के जानने की कोशिश कर रहा है कि यहां क्या हो रहा है. राधिका ने बताया कि जब उन्होंने जानने की कोशिश की वहां क्या हो रहा है तो एक लेडी स्टाफ ने बेवकूफी भरा जवाब दिया.
राधिका ने लिखा- मुझे ये पोस्ट करना ही पड़ा. आज सुबह 8:30 बजे मेरी फ्लाइट थी, अब 10:50 हो चुके हैं, मैंने फ्लाइट बोर्ड नहीं की है. लेकिन फ्लाइट के डिटेल्स में आ रहा है कि हम बोर्ड कर रहे हैं और पैसेंजर्स को एयरोब्रिज में रखा गया है और सभी को लॉक कर दिया गया है. छोटे बच्चों, बुजुर्गों के साथ यात्री एक घंटे से अधिक समय से अंदर बंद हैं और सिक्योरिटी दरवाजे नहीं खोल रही है. स्टाफ को बिल्कुल कोई सुराग नहीं है! जाहिर तौर पर उनकी टीम अब तक फ्लाइट में सवार नहीं हुई है. पुरानी टीम चेंज कर चुकी है और वे अभी भी नई टीम का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वे कब आएंगे, इसलिए कोई नहीं जानता कि वे कितने समय तक अंदर बंद रहेंगे.
इसी के साथ राधिका ने लिखा- मैं बाहर की एक बहुत ही बेवकूफ स्टाफ महिला से बात करके आई हूं. मुझे जैसे ही थोड़ा मौका मिला और मुझे कोई दिखा तो मैंने उनसे पूछा कि यहां क्या हो रहा है, तो उन्होंने कहा कि कोई समस्या नहीं है और कोई देरी भी नहीं है. अब मैं अंदर बंद हूं. और उन्होंने हमें बताया कि हम कम से कम 12 बजे तक यहां रहेंगे. सभी बंद हैं. ना पानी, ना शौचालय. मजेदार यात्रा के लिए धन्यवाद!!
राधिका के इस पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट कर उनसे हमदर्दी जता रहे हैं. वहीं कई लोगों ने कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है. एयरलाइन्स को इस तरह से नहीं करना चाहिए. वहीं कई लोगों ने मजे लेते हुए लिखा- फ्लाइट मालदीव्स जा रही थी क्या? हालांकि आपको बता दें कि इस खबर के लिखे जाने तक उनकी तरफ से और कोई अपडेट नहीं आया है कि वो एयरपोर्ट से बाहर निकली हैं कि नहीं.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.











