
नहीं भर सके हैं LTC क्लेम? सरकार ने केन्द्रीय कर्मियों को दी ये राहत
AajTak
केन्द्र सरकार ने समय से LTC क्लेम नहीं भरने वाले केन्द्रीय कर्मियों को थोड़ी मोहलत दी है. वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाले व्यय विभाग ने इस संबंध में नया नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें इसे लेकर स्पष्टीकरण दिया गया है.
केन्द्रीय कर्मियों को थोड़ी और राहत देते हुए केन्द्र सरकार ने LTC क्लेम से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किया है. इससे उन केन्द्रीय कर्मियों को लाभ होगा जो 31 मई 2021 की आखिरी तारीख तक अपना LTC क्लेम नहीं कर पाए.More Related News













