
नवाज से सुनाया अपनी हीरोपंती का किस्सा, हेकड़ी दिखाने पर पड़ी थी लकड़ी
AajTak
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही हीरोपंती 2 में एक साइको विलेन का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. इंटरव्यू के दौरान नवाज हमसे असल जिंदगी के हीरोपंती का दिलचस्प किस्सा शेयर करते हैं.
हीरोपंती 2 इस हफ्ते रिलीज को तैयार है. फिल्म में एक ओर जहां टाइगर श्रॉफ अपने पावर पैक्ड एक्शन के साथ हैं, तो वहीं दूसरी ओर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एंटी हीरो के रूप में एक बेहद ही अनोखे अंदाज में नजर आने वाले हैं. नवाज इसमें ऐसे साइको किलर के किरदार में हैं, जहां उनकी बॉडी लैंग्वेज में फेमिनिन साइड दिखता है. लिपस्टिक लगाता विलेन वाकई नवाज के फैंस के लिए उनका एक फ्रेश अवतार है. अपने किरदार और जर्नी पर नवाज हमसे दिल खोलकर बातचीत करते हैं.
अपने इस अनोखे किरदार के बारे में कुछ बताएं? -मेरी बड़ी ख्वाहिश थी कि कभी भी मैं अगर विलेन का किरदार निभाऊं, तो उसे फेमिनिन टच दूं. जो इस फिल्म में संभव हो पाया है. मैं मानता हूं कि ऐसे किरदार बड़े डेंजरस हो जाते हैं. मैं यह थिएटर के वक्त से सोचता आ रहा था. आप ही सोचे कोई आदमी बैठकर आपको घूर रहा है लेकिन अचानक से अपनी हाथों को नजाकत से मोड़ दे, तो जाहिर है आप भी थोड़े असहज हो जाएंगे. आजकल तो मेरे दिमाग में बहुत से अजीबो-गरीब आइडियाज आने लगे हैं. मैं अब्सर्ड सा काम व किरदार करना चाहता हूं. अब तो मैं ऐसी फिल्म भी लिख रहा हूं.
आप कहानी लिख रहे हैं! थोड़ा सा विस्तार से बताएं? - जी, दरअसल मैं एक थिएटर एक्टर के ऊपर कहानी लिख रहा हूं. यह फिल्म फेस्टिवल के लिए ही तैयार होगी. यहां तो नहीं चलेगी, वो सिनेमा लवर्स के लिए फेस्टिवल में जाएगी. मैं ही इस कहानी में एक्टिंग भी खुद ही करूंगा. बता दूं, कहानी पूरी तरह से काल्पनिक होगी, हां लेकिन मेरी जिंदगी के कुछ एक्स्पीरियंस रहेंगे. मैंने अपने आसपास मिलने वाले थिएटर एक्टर्स से प्रभावित होकर यह कहानी लिखी है.
बढ़े वजन पर ट्रोल हुईं Harnaaz Sandhu का फिर बदला लुक, थाई हाई स्लिट ड्रेस में लग रहीं ग्लैमरस डॉल
आपकी असल जिंदगी में कभी हीरोपंती मोमंट रहा है? -हां, हीरोपंती की कोशिश एक बार की थी और उसके लिए पिटाई भी बहुत हुई थी. जब मैं 17 साल का था, उस वक्त कॉलोनी में मैच चल रही थी. मैं हीरो बनने के चक्कर में दूसरी टीम से कहने लगा कि मेरी टीम पहली बैटिंग करेगी. दूसरी टीम में हट्टे-कट्टे लोग थे, उन्होंने तो पहले मुझे घूर कर ऊपर से नीचे तक देखा. फिर गुस्से में कहा कि क्या कह रहा है, तू? बैटिंग करेगा? मैं भी जिद्द पर था, पूरे कॉन्फिडेंस से कहने लगा, हां, मैं ही बैटिंग करूंगा. उस लड़के ने पास के बेंत के पेड़ से बांस तोड़ी और मेरी पिटाई कर दी. बहुत मार पड़ी थी, उसके बाद से मैंने जिंदगी में कभी हीरोपंती नहीं की थी.
हीरो के मुकाबले क्या आप खुद को सिक्यॉर एक्टर मानते हैं? - हां, बिलकुल मैं खुद को सबसे ज्यादा सिक्यॉर एक्टर मानता हूं. इसका कारण यह है कि मैं जिस तरह के किरदार करना चाहता हूं, मुझे वैसे ही रोल्स ऑफर मिलते रहते हैं. आप मेरे फिल्मों का ग्राफ उठाकर देख लें, मैं अपने काम से संतुष्ट हूं.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.











