
'धड़क 2' से इंप्रेस अनुराग कश्यप, एक्टर्स-मेकर्स की तारीफ में डायरेक्टर बोले- दिल पर चोट जैसी...
AajTak
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर 'धड़क 2' की तारीफ की है. उनका कहना है कि ये फिल्म दिल पर किसी तरह की चोट लगने जैसी है और ये मेनस्ट्रीम सिनेमा को भी दर्शाती है.
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क 2' देखी. जिसे देखने के बाद वो काफी खुश हुए और एक्टर्स और मेकर्स की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. अनुराग फिल्म की तारीफ में कई सारी बातें लिखते हैं. वो 'धड़क 2' की तुलना पुरानी मेनस्ट्रीम सिनेमा से भी करते हैं. साथ ही वो इस फिल्म को दिल पर चोट लगने जैसा भी कहते हैं.
'धड़क 2' देखने के बाद क्या बोले अनुराग कश्यप?
अनुराग ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबी से पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत लंबे समय में मैंने इतनी जबरदस्त मेनस्ट्रीम डायरेक्टर्स की पहली फिल्म देखी है. उसमें डायरेक्टर शाजिया इकबाल हमें हमारे असली भारत का आईना दिखाती हैं, जो हमारे अपने छोटे से दायरे के बाहर है, जिसे तृप्ति डिमरी, सिद्धांत चतुर्वेदी, सौरभ सचदेव, साद बिलग्रामी, प्रियंका तिवारी, हरीश खन्ना, मंजिरी पुपाला और विपिन कुमार शर्मा की शानदार एक्टिंग से मदद मिली.'
'ये फिल्म उस बातचीत को दिखाती है जिसे हम रोजाना अपने जीवन में टालते रहते हैं. ये वही है जो मेनस्ट्रीम सिनेमा का असली मकसद था और यही काम महान फिल्ममेकर्स जैसे राज कपूर, बिमल रॉय, गुरु दत्त, के ए अब्बास, बी आर चोपड़ा, यश चोपड़ा और कई बाकी डायरेक्टर्स किया करते थे. हम मेनस्ट्रीम सिनेमा की ऐसी फिल्में बनाना भूल गए जो समाज के लिए बेहद जरूरी हो.'
'धड़क 2' का क्या हुआ अनुराग कश्यप पर असर?
अनुराग ने आगे ये भी कहा कि इस तरह का मेनस्ट्रीम सिनेमा साउथ में काफी ज्यादा फॉलो किया जाता है. वो खुश हैं कि 'धड़क 2' के मेकर्स ने ऐसा दिलेरी दिखाने वाला फैसला लिया और उन्होंने इस फिल्म को बनाया. अनुराग ने लिखा, 'फिल्ममेकर्स स्वतंत्र आर्ट हाउस सिनेमा तक सिमट गए हैं. तमिल और साउथ सिनेमा के बहुत से सिनेमा अब भी ऐसा ही करते हैं.'

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












