)
दोस्ती या दिखावा! 'ड्रैगन' की दोहरी चाल पकड़ में आई, पूरे यूरोप के सामने खुल गई कलई!
Zee News
रूस संग पिछले तीन सालों से रहे यूक्रेन के युद्ध के बीच अब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने चीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि चीन के नागरिक रूस की सेना में यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं.
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन सालों से जो जंग जारी है, वो अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है. अमेरिका लगातार इस युद्ध पर सीजफायर कराने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में अब एक बीते बुधवार, 9 अप्रैल को यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस की आर्मी सेना में एक बड़ी संख्या में चीनी नागरिक भी लड़ रहे हैं. यूक्रेन का दावा है कि उसने 150 से भी ज्यादा चीनी सैनिकों को खुफिया जानकारी इकट्ठा की है, जिन्हें रूस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सेना में भर्ती किया है. दूसरी ओर चीन की ओर से भी इन दावों पर प्रतिक्रिया आ गई है. चीन का कहना है कि ये दावे पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.
