
देश में EV की सेल 234% बढ़ी, टॉप 5 में Tata की 2 इलेक्ट्रिक कारें
AajTak
Tata Motors की इलेक्ट्रिक कारें लगातार तहलका मचा रही हैं. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही की बात की जाए तो देश की टॉप-5 सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों में कंपनी की 2 कारें हैं. जानें बाकी और किस-किस ने इसमें जगह बनाई है.
देश में इलेक्ट्रिक कारें लगातार बढ़त बना रही हैं. इस साल अप्रैल-सितंबर की छमाही में देश में कुल बिकने वाले पैसेंजर व्हीकल में इलेक्ट्रिक कारों की सेल 0.45% रही है. इस अवधि में देश में कुल 13,87,714 पैसेंजर व्हीकल बिके, इसमें से इलेक्ट्रिक कारों की सेल 6,251 यूनिट रही. ये पिछले साल की टोटल 5,905 यूनिट से ज्यादा है. इस तरह देश में EV की सेल 234% बढ़ी है. टॉप-5 की लिस्ट में टाटा मोटर्स की भी दो कारें शामिल हैं...
Tata Nexon EV की टॉप पर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV है. अप्रैल से सितंबर के बीच इसकी टोटल सेल 3,618 यूनिट रही है. ये पिछले साल इसी छमाही में मात्र 1,152 यूनिट थी. इस तरह कंपनी की Tata Nexon EV की सेल 214% बढ़ी है. Tata Nexon EV सिंगल चार्ज में 312 किमी तक जाती है और इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस करीब 14 लाख रुपये से शुरू होती है.
MG ZS EV का दबदबा देश के मार्केट में कुछ ही साल पुरानी कंपनी MG Motors की इलेक्ट्रिक गाड़ी MG ZS EV का भी अपना दबदबा है. इस साल अप्रैल-सितंबर में कंपनी ने इसकी 1,789 यूनिट बेची हैं जो पिछले साल महज 511 यूनिट थी. इस तरह MG ZS EV की सेल 250% तक बढ़ी है. करीब 21 लाख रुपये की कीमत से शुरू होने वाली ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 340 किमी तक जाती है.

India-China Export: भारत ने किया कमाल... चीन को निर्यात में 67% की उछाल, ड्रैगन को भेजी गईं ये चीजें
भारत एक्सपोर्ट सेक्टर में तरक्की हासिल कर रहा है. अमेरिका के साथ ही चीन को भी भारत ने बहुत से समान भेजे हैं. दिसंबर महीने में भारत ने चीन को 67 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट किया है.












