
देश में केवल 1.3 करोड़ लोगों की कमाई 65 करोड़ आबादी से दोगुनी, गरीब भी सालभर में डबल!
AajTak
Inequality In India: भारत में एक दिन में 150 रुपये भी नहीं कमा पाने वाले (क्रय शक्ति पर आधारित आय) लोगों की संख्या पिछले एक साल में बेतहाशा बढ़ी है. ऐसे लोगों की संख्या एक साल में ही छह करोड़ बढ़ गई है, जिससे गरीबों की कुल संख्या अब 13.4 करोड़ पर पहुंच गई है.
Inequality In India: आर्थिक असमानता (Inequality) यानी अमीरी और गरीबी के बीच की खाई सदियों पुरानी समस्या है. इस समस्या के चलते इतिहास ने सत्ता से लेकर व्यवस्था तक में कई बार बदलाव देखा है.
More Related News













