
दिवाली पर चीन को लगा 50 हजार करोड़ का झटका, व्यापारिक संगठन CAIT का दावा
AajTak
Diwali Shopping: स्वदेशी वस्तुओं की खपत (Vocal for local) पर जोर देने के अभियानों की वजह से लोगों ने चीनी सामान (Chinese Goods) से दूरी बनाई और इसकी वजह से चीन को करीब 50 हजार करोड़ रुपये का झटका लगा है.
Diwali Shopping: कोरोना महामारी के साये से उबर इस साल लोगों ने त्योहारों का भरपूर आनंद उठाया है. एक अनुमान के अनुसार इस दिवाली पर 1.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री हुई है. यही नहीं, स्वदेशी वस्तुओं की खपत (Vocal for local) पर जोर देने के अभियानों की वजह से लोगों ने चीनी सामान (Chinese Goods) से दूरी बनाई और इसकी वजह से चीन को करीब 50 हजार करोड़ रुपये का झटका लगा है.
More Related News













