दिल टूटे आशिक लगते हैं धनुष, इसलिए 'तेरे इश्क में' हुए कास्ट? एक्टर बोले- मैंने गौर से देखा...
AajTak
धनुष जल्द ही तेरे इश्क में फिल्म में कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं. रांझणा के बाद वो इस फिल्म में भी दिल टूटे आशिक का किरदार निभाते नजर आएंगे. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे चुनौतीपूर्ण किरदार पसंद हैं, वहीं उनकी शक्ल भी ऐसी ही दिखती है.
साउथ एक्टर धनुष अपनी नई बॉलीवुड फिल्म 'तेरे इश्क में' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. वो इसके प्रमोशन में जोरशोर से जुटे हैं. इस फिल्म को आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है, और इसमें कृति सेनन भी नजर आएंगी. जहां धनुष कृति संग पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, वहीं आनंद एल राय के साथ उनकी ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों 'रांझणा' में साथ काम कर चुके हैं.
प्यार से दूर आशिक क्यों बने धनुष?
दोनों ही फिल्मों मे धनुष ने दिल टूटे एक्टर का किरदार निभाया है. ये महज एक इत्तेफाक नहीं बल्कि सोची समझी कास्टिंग है, इसके बारे में खुद धनुष बताते हैं. हाल ही में वो दिल्ली में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे. जहां उन्होंने इसका जिक्र किया. एक्टर ने बताया कि वो भावनात्मक रूप से इस तरह के मुश्किल किरदारों की तरफ क्यों आकर्षित होते हैं और क्यों आनंद एल. राय जैसे डायरेक्टर उन्हें ऐसे किरदारों के लिए बार-बार चुनते हैं.
मीडिया बातचीत के दौरान धनुष ने कहा कि आनंद एल. राय की फिल्में ऊपर से भले ही आसान लगती हैं, लेकिन उनमें बहुत गहरी भावनात्मक मेहनत लगती है. धनुष ने मजाक में कहा, 'आनंद मुझे हमेशा ऐसी फिल्में ही क्यों देते हैं? मैंने उनसे पूछा भी.' इससे पहले कि आनंद कुछ कहें, कृति सेनन ने हंसते हुए कहा,'क्योंकि आपके चेहरे पर दिल टूटने वाला लुक है.'
धनुष ने बताया कि आनंद ने उनसे कहा था कि उनका 'लव फेलियर वाला चेहरा' बहुत अच्छा है. इस बात ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया. धनुष आगे बोले,'उस दिन मैं घर गया और अपने चेहरे को गौर से देखने लगा कि ऐसा क्या है… लेकिन मैंने इसे कॉम्प्लिमेंट की तरह ही लिया,'
कुंदन और शंकर जैसे किरदार निभाना क्यों मुश्किल है?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












