
दिलजीत दोसांझ संग 'तेनू की पता' गाने से आर्यन ने किया सिंगिंग डेब्यू, फैंस हुए इंप्रेस
AajTak
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से अपना सिंगिंग डेब्यू भी कर चुके हैं. उन्होंने 'तेनू की पता' गाने में दिलजीत दोसांझ संग अपनी आवाज भी दी है.
आर्यन खान जल्द बॉलीवुड में एक धमाकेदार डेब्यू करने वाले हैं. उनकी वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' रिलीज से पहले ही ट्रेंड में है. आर्यन बतौर डायरेक्टर इस सीरीज से इंडस्ट्री में अपना कदम रखने ही वाले हैं. लेकिन फिलहाल वो सिंगिंग की दुनिया में अपना पहला कदम 'तेनू की पता' गाने से रख चुके हैं.
डायरेक्शन के साथ सिंगिंग में भी करियर बनाएंगे आर्यन?
कुछ दिनों पहले आर्यन ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसमें बॉलीवुड से कई बड़े सितारों को देखा गया. आमिर खान, शाहरुख खान, एस.एस.राजामौली, बादशाह, दिशा पाटनी, राजकुमार राव समेत कई सरप्राइज कैमियोज की झलक दिखी जिससे फैंस के बीच एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई.
इसी बीच मेकर्स सीरीज के कुछ गानों को भी रिलीज कर रहे थे जो फैंस के बीच बज बनाने में सक्सेसफुल रहे. अब इसका नया गाना 'तेनू की पता' भी सामने आया जिसे दिलजीत दोसांझ ने गाया है. गाने में एक्टर मनोज पाहवा का भी आज से पहले कभी ना देखा गया अंदाज देखने मिला. लेकिन जिस चीज पर सभी की नजर गई, वो ये थी कि आर्यन खान ने भी इस गाने में अपनी आवाज दी है.
यहां देखें तेनू की पता गाना:
आर्यन गाने की शुरुआत में कंपोजर उज्वल गुप्ता संग इंग्लिश रैप करते सुनाई दे रहे हैं. इसके बाद वो अंत में दिलजीत संग कोरस में भी गा रहे हैं. 'तेनू की पता' गाने में रैपर बादशाह भी नजर आए जिनके साथ मनोज पाहवा जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दिए. लोगों को आर्यन की सीरीज का ये गाना बेहद पसंद आ रहा है.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












