
'तेरी शक्ल देखकर...', बिग बॉस में कैटफाइट, क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन संग भिड़ीं फरहाना, बोलीं- तुझे कोई...
AajTak
बिग बॉस हाउस में एक बार फिर कैटफाइट छिड़ गई है. वीकेंड का वार के बाद फरहाना और मालती चाहर आपस में भिड़ गईं. दोनों ने एक दूसरे पर शब्दों के वार किए. फरहाना और मालती की लड़ाई देख फैंस भी हैरान हो रहे हैं.
दिवाली के मौके पर बिग बॉस हाउस में भी बड़े धमाके हो रहे हैं. कश्मीरी हसीना फरहाना भट्ट ने शो में हल्ला मचाया हुआ है. अमाल मलिक के बाद अब फरहाना की मालती चाहर संग लड़ाई हो गई है. दोनों हसीनाओं ने एक दूसरे पर तीखे शब्दों के वार किए.
मालती पर भड़कीं फरहाना
शो का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है. वीडियो में देख सकते हैं कि वीकेंड का वार के बाद फरहाना और मालती आपस में भिड़ गई हैं. मालती चिढ़ते हुए फरहाना से कहती हैं- तेरी शुक्ल देखकर मुझे गुस्सा आता है. इसपर फरहाना जवाब देती हैं- तो दिखाना मुझे गुस्सा. अंदर नहीं रखते गुस्सा...वो हानिकारक होता है.
मालती फिर चिल्लाते हुए फरहाना से कहती हैं- मुझे तेरे से प्रॉब्लम है. तू मेरी प्रॉब्लम है. इसपर फरहाना पलटवार करते हुए कहती हैं- जो तू खुद है ना तुझे बाकी सब भी वही लगते हैं. फरहाना और मालती की लड़ाई पर अमाल मलिक कमेंट करते हैं- आज के दिन की वैम्प डायरीज.
फरहाना का मालती पर वार
फरहाना फिर मालती से बोलीं- तूने कल मेरा नाम लिया कि मैं लप्पू हूं, जबकि तू सबसे बड़ी फट्टू है. आप चाहती थीं कि बसीर के साथ आपकी इक्वेशन बने. लेकिन जब बसीर के साथ नहीं बनी, तो आपने सोचा अमाल ही सही. लेकिन अमाल ने इसे (मालती को) एक पैसे की घास नहीं डाली. अब आप इस पॉइंट पर हैं कि आपका घर में कोई दोस्त नहीं है. आप थाली की बैंगन से भी बद्तर हो चुकी हैं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












