
'तुम ठीक हो' इंटीमेट सीन शूट करते हुए एक्टर ने बार-बार किया सवाल, असहज हुई एक्ट्रेस?
AajTak
एक्ट्रेस गिरीजा ओक गोडबोले ने अपनी नई वेब सीरीज थेरपी शेरेपी में गुलशन देवैया के साथ इंटिमेट सीन की शूटिंग को लेकर खुलासा किया. गिरीजा ने बताया कि गुलशन कितने केयरिंग और प्रोफेशनल हैं, जिन्होंने शूटिंग के दौरान उनकी कंफर्ट का खास ध्यान रखा.
एक्ट्रेस गिरीजा ओक गोडबोले जल्द ही गुलशन देवैया के साथ आने वाली वेब सीरीज ‘थेरपी शेरेपी’ में नजर आने वाली हैं. सीरीज में उनके गुलशन संग इंटीमेट सीन्स दिए हैं. गिरीजा ने इस पर बात की, उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए गुलशन की प्रोफेशनलिज्म और संवेदनशीलता की जमकर तारीफ की. बताया कि शूटिंग के दौरान वो असहज हुई थीं या नहीं.
गुलशन ने सेट पर दिखाई इंसानियत
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में गिरीजा ने बताया कि गुलशन देवैया उन कुछ कलाकारों में से हैं जिनके साथ वो पूरी तरह सहज महसूस करती हैं.
उन्होंने बताया,“भले ही आप कितनी भी तैयारी कर लें, बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिनके साथ आपको जरा सा भी असहज महसूस नहीं होता. गुलशन उन्हीं में से एक हैं. उन्होंने अपने वैनिटी वैन से तीन-चार तकिए लाए- एक छोटा, एक बड़ा और मुलायम, एक थोड़ा सख्त और मुझसे कहा कि जो सबसे आरामदायक लगे, वो चुन लूं. शूट के दौरान उन्होंने मुझसे कम से कम 16-17 बार पूछा, ‘क्या तुम ठीक हो?’”
इंटिमेट सीन के दौरान गुलशन का व्यवहार
गिरीजा ने बताया कि शूट के बीच में जब एक तकिया असहज लगने लगा, तो गुलशन ने बिना झिझक उसे एडजस्ट करने की पेशकश की.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












