
तीसरी लहर से निपटने के लिए 23 हजार करोड़, पढ़ें मेडिकल सेक्टर के लिए मोदी सरकार के बड़े ऐलान
AajTak
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये और स्वास्थ्य क्षेत्रों के लिए 50,000 करोड़ रुपये की लोन गारंटी योजना का ऐलान किया है. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने बच्चों और बाल चिकित्सा बेड की संख्या बढ़ाने के लिए 23 हजार करोड़ खर्च करने का ऐलान किया है.
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच केंद्र सरकार ने बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बच्चों के इलाज के लिए बनाए जाने वाले बेड्स पर ही 23 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. वहीं समग्र तौर पर हेल्थ सेक्टर के लिए ही अकेले 50,000 करोड़ रुपये की लोन गारंटी योजना की घोषणा की है. Rs. 23,220 Cr. for public health, with a sharp focus on child & paediatric care ▪️ Will include HR augmentation to rope in medical students, nurses; strengthening of infra like ICU beds, ambulances, O2 supply, equipment, medicines- Finance Minister @nsitharaman pic.twitter.com/z9GJ7RCbJIMore Related News













