
तारक मेहता शो में बनीं 'अंजलि भाभी', एक्ट्रेस ने क्यों ससुरालवालों से छुपाया सच? बोलीं- लोगों के दिल में...
AajTak
तारक मेहता फेम सुनैना फौजदार शो में अंजलि भाभी का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने बताया कि जब वो शो के लिए फाइनल की गई थीं तो इसे ऑन-एयर होने तक उन्होंने अपने परिवार से ये बात छुपाकर रखी थी. ऐसा उन्होंने क्यों और किसलिए किया था, पढ़े पूरी खबर में...
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लोगों के दिलों में बसता है. शो के एयर होने के 17 सालों बाद भी इसका क्रेज उसी तरह बरकरार है. इस दौरान इस सिटकॉम से कई एक्टर्स आए और गए, कई किरदारों के चेहरे बदले लेकिन पॉपुलैरिटी वहीं की वहीं रही. इस फेम ने शो में अंजलि भाभी का किरदार निभा रहीं सुनैना फौजदार को भी परेशान किया. जब उन्हें अंजलि भाभी के रोल में नेहा मेहता से रिप्लेस किया गया तो उन्होंने शुरू-शुरू में अपने परिवारवालों को ये बात बताई ही नहीं थी.
सुनैना ने रखा सीक्रेट
हिंदी रश से बातचीत में सुनैना बताती हैं कि शुरू के एक महीने उन्होंने इस खबर को छुपा कर ही रखा. पूछे जाने पर अक्सर लुक टेस्ट या कोई ना कोई और बहाना बनाया.
सुनैना बोलीं- मैंने किसी को बताया नहीं था कि मुझे शो मिला है. शो के एक हफ्ते तक मेरे ससुरालवाले पूछते थे कहां जा रहा हो? तो मैं यही कहती कि हां वो एक शो फिगर आउट हो रहा है, लुक टेस्ट में जा रही हूं. ऐसा चल रहा था. क्योंकि इतना हाइप था तारक मेहता शो का, तो मुझे लगा कि पहले ऑन-एयर हो जाने दो.
'तो जब मेरे ससुराल वालों ने शो देखा तो कहा कि अरे, ये तो हमने देखा है. ये इधर खड़े होता है. वो उधर रहता है, उन्होंने मुझे काफी चीजें बताई. वो बहुत एक्साइटेड थे. उन्हें कितना कुछ पहले से ही पता था. लेकिन शो का क्रेज की तो क्या ही बात करूं. इतना अच्छा और हिट शो है कि मुझे कौन ही मना करता.'
सुनैना ने नेहा को किया था रिप्लेस

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












