
तारक मेहता शो के एक्टर्स को साइन करना पड़ता है नो डेटिंग कॉन्ट्रैक्ट? असित बोले- अनुशासन जरूरी...
AajTak
असित कुमार मोदी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी अफवाहों पर क्लेरिफिकेशन दिया है. उन्होंने नो अफेयर क्लॉज पर बात की और कहा कि ये सब अफवाह है. उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट में कोई अजीब नियम नहीं हैं, सिर्फ ब्रांड सुरक्षा के लिए सीमाएं तय की गई हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने जहां एक ओर सालों तक दर्शकों का प्यार पाया है, वहीं शो को कई विवादों और कलाकारों के जाने जैसी स्थितियों का भी सामना करना पड़ा है. शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का कहना है कि जब कोई शो छोड़ के जाता है तो उन्हें भी बुरा लगता है. साथ ही उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट में मौजूद अजीबो-गरीब अफवाहों का भी जिक्र किया.
तारक मेहता शो से जुड़ी अक्सर कोई न कोई अफवाहें आती ही रहती हैं, इनमें एक ये भी शामिल है कि- एक्टर्स के कॉन्ट्रैक्ट में नो अफेयर क्लॉज शामिल है. जब असित से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया.
कॉन्ट्रैक्ट में अजीबोगरीब क्लॉज
असित मोदी ने उन अफवाहों को भी खारिज किया जिनमें कहा गया कि शो के कलाकारों के कॉन्ट्रैक्ट में अजीब नियम हैं. उन्होंने कहा,'लोगों को खुद आकर हमारे कॉन्ट्रैक्ट देखने चाहिए. हमने कभी ऐसे नियम नहीं बनाए कि,'लड़के-लड़कियां आपस में डेट नहीं कर सकते'. एकलौता क्लॉज है- जो किसी भी ब्रांड एंडोर्समेंट्स ना करने को लेकर है, क्योंकि इससे शो और चैनल की छवि को नुकसान हो सकता है.'
असित ने आगे कहा,'कई कलाकारों को पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली है, इसलिए उन्हें समझना चाहिए कि कुछ नियम ब्रांड की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं.'
शो छोड़ने वाले एक्टर्स पर कहा ये

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












