
ड्राइविंग पर लगा छह महीने का बैन, दुनियाभर में शर्मिंदा हुई एक्ट्रेस, बोलीं- मेरी जगह...
AajTak
एमा वॉटसन कुछ महीनों पहले हाई-स्पीड ड्राइविंग को लेकर फंस चुकी थीं. उनके लाइसेंस पर छह महीने का बैन भी लगा था. अब अपने ऊपर लगे बैन पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है.
'हैरी पॉटर' फेम एमा वॉटसन वैसे तो अपनी फिल्मों और एक्टिंग के लिए सुर्खियों में रहती हैं. मगर कुछ महीनों पहले एक्ट्रेस एक अलग कारण से हर तरफ चर्चा में आई थी. एमा ऑक्सफोर्ड शहर में अपनी गाड़ी हाई-स्पीड में चला रही थीं. जिस कारण से उनके ड्राइविंग लाइसेंस पर छह महीने का बैन लग गया था.
ड्राइविंग पर लगा छह महीने का बैन, क्या बोलीं एमा?
एमा के लाइसेंस बैन होने की खबर दुनिया के हर कोने में आग की तरह फैल गई थी. एक्ट्रेस के लाइसेंस पर इससे पहले भी कई डीमैरिट पॉइंट्स शामिल थे, जिसके बाद उन्हें हर तरफ शर्मिंदा होना पड़ा. अब अपने लाइसेंस बैन पर एमा का पहला रिएक्शन सामने आया है. एक्ट्रेस ने जय शेट्टी के पॉडकास्ट में अपने साथ हुए इस वाकये पर खुलकर बात की है.
एमा बताती हैं कि वो ड्राइविंग लाइसेंस बैन होने के बाद, साइकिल चलाने पर मजबूर हो गई हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने हाल ही में साइकिल चलाना शुरू किया है, और हां, मैंने ड्राइविंग बैन से पहले ही साइकिल चलाना शुरू कर दिया था. लेकिन अब ये सौभाग्य की बात है कि मैं साइकिल भी चलाती हूं, इसी वजह से. मगर वो एक मेनस्ट्रीम की खबर थी.'
'हे भगवान, मुझे ऐसे फोन कॉल आ रहे थे जैसे ये बीबीसी पर हो. वो इंटरनेशनल और वर्ल्डवाइड न्यूज पर था. मुझे लगा, मेरी शर्म हर जगह है. मेरा मतलब है, मैं क्या कहूं, मुझे नहीं पता. मुझे लगता है कि मजेदार बात ये है कि इसका सबसे प्यारा नतीजा ये हुआ कि लोगों के इतने सारे मैसेज आने लगे कि मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ. ये बहुत बुरा था, जो एक तरह से अच्छा भी था.'
खुद गाड़ी चलाने पर क्या बोलीं एमा वॉटसन?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












