
डॉन 3 में कृति सेनन की होगी एंट्री? पहली बार रणवीर सिंह संग बनेगी जोड़ी, फैंस एक्साइटेड
AajTak
जानकारी के मुताबिक, कृति सेनन को डॉन 3 में फीमेल लीड रोल मिल सकता है. कृति मूवी में काम करने के लिए रेडी हैं. चंद दिनों में वो कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकती हैं. ये पहली बार होगा जब रणवीर सिंह और कृति सेनन स्क्रीन शेयर करेंगे. उनकी फ्रेश पेयरिंग को देखने के लिए फैंस बेताब हैं.
मचअवेटड फिल्म डॉन 3 की जबसे अनाउंसमेंट हुई है, फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है. तीसरे पार्ट में शाहरुख को रणवीर सिंह ने रिप्लेस किया है. रणवीर के अपोजिट पहले कियारा आडवाणी की जोड़ी बनी थी. लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से एक्ट्रेस ने मूवी से किनारा कर लिया. जिसकी वजह से मेकर्स को नई हीरोइन की तलाश करनी पड़ रही है.
डॉन 3 में होगी कृति की एंट्री?
जानकारी के मुताबिक, कृति सेनन की डॉन 3 में एंट्री हो सकती है. फीमेल लीड बनने की लिस्ट में वो सबसे आगे चल रही हैं. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है. जिसके मुताबिक, कृति मूवी में काम करने के लिए रेडी हैं. चंद दिनों में वो कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकती हैं. सूत्र ने बताया कि फरहान अख्तर और एक्सेल एंटरटेनमेंट की क्रिएटिव टीम 'डॉन 3' के लिए एक एक्सपीरियंस एक्ट्रेस कास्ट करना चाहते थी. जिसकी स्क्रीन प्रेजेंस मूवी में अच्छी लगे. उनके मुताबिक कृति उनकी उम्मीदों पर फिट बैठती हैं. वो रोमा का शानदार किरदार निभाने के लिए एक्साइटेड हैं.
मालूम पड़ा है कि फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' के लिए लोकेशन की रेकी का आधा काम कर लिया है. जल्द ही वो अंतरराष्ट्रीय स्टंट टीम के साथ एक्शन सीक्वेंस पर काम शुरू करेंगे. सूत्र ने बताया कि डॉन 3 की ज्यादातर शूटिंग यूरोप में होगी और लोकेशन्स फाइनल हो चुकी हैं. स्क्रिप्ट भी तैयार है, अब बस एक्शन डिजाइन का थोड़ा काम बाकी है. अगले कुछ महीनों तक प्री-प्रोडक्शन का काम चलेगा. अक्टूबर या नवंबर 2025 तक फिल्म की शूटिंग शुरू करने का प्लान है.
ये पहली बार होगा जब रणवीर सिंह और कृति सेनन स्क्रीन शेयर करेंगे. उनकी फ्रेश पेयरिंग को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. सूत्रों के मुताबिक, डॉन 3 पर काम शुरू करने से पहले, कृति सेनन आनंद एल राय की मूवी 'तेरे इश्क में' और दिनेश विजन के बैनर तले बन रही 'कॉकटेल 2' की शूटिंग पूरी करेंगी. कृति की पिछली रिलीज मूवी 'दो पत्ती' थी. इसमें उनके अपोजिट शाहीर शेख थे. वहीं रणवीर सिंह की बैक टूक बैक कई मूवीज पिटी हैं. डॉन 3 से वो धमाल मचाने को तैयार हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










