
ट्रंप की राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर ग्रहण! जानिए पोर्न स्टार को पैसे देने का वो मामला जिसमें क्रिमिनल चार्जेज का करना होगा सामना
AajTak
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुश्किलों में घिर गए हैं. पोर्न स्टार केस में ज्यूरी ने जांच के बाद आपराधिक केस चलाने को मंजूरी दे दी है. यह मामला 2016 के पहले का है. आरोप है कि ट्रंप ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए बड़ी रकम दी थी, ताकि वह ट्रंप से अफेयर की बात सार्वजनिक न करे.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. मैनहट्टन में एक ग्रांड ज्यूरी ने उनके खिलाफ उस आरोप में वोटिंग की है, जिसके तहत कहा गया कि ट्रंप ने एक पोर्न स्टार को पैसे देकर उसका मुंह बंद कराया था. द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, अमेरिकी इतिहास में ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे, जिन्हें आपराधिक आरोपों का सामना करना होगा. ज्यूरी ने ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने के लिए वोट किया है. पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान किए जाने के मामले में ट्रंप पर यह मुकदमा चलेगा. इस मुक़दमे में ट्रंप किन आरोपों का सामना करेंगे, इसकी जानकारी फ़िलहाल नहीं दी गई है. ट्रंप पर मुक़दमा चलने का रास्ता ज्यूरी की वोटिंग के बाद संभव हुआ है.
खुद को निर्दोष बताते रहे हैं ट्रंप यह सब उस समय हो रहा है, जब ट्रंप एक बार फिर 2024 में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होना चाह रहे हैं. हालांकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति इस मामले में खुद को निर्दोष बताते आए हैं. ग्रैंड ज्यूरी ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके 2016 के चुनाव अभियान के दौरान एक एडल्ट स्टार को गुप्त रूप से पैसे देने के लिए दोषी ठहराया और अभियोग चलाने के पक्ष में मतदान किया, जिससे वह आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए.
अभी आरोप नहीं हुए हैं सार्वजनिक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के खिलाफ लगे आरोप अभी सामने नहीं लाए गए हैं. आने वाले कुछ दिनों में इनके सार्वजनिक किए जाने आशंका है. इधर इस मामले में ट्रंप की ओर से डिफेंस टीम का कहना है कि वह अगले हफ्ते तक इस मामले में आत्मसमर्पण कर सकते हैं. गुरुवार को ट्रंप मामले में अभियोजन पक्ष से तीन लोग मैनहेट्टन कोर्ट बिल्डिंग पहुंचे थे. यहां ग्रैंड ज्यूरी बैठी थी. प्रॉसिक्यूटर ने दंड विधान (Penal Law) की कॉपी ले रखी थी, माना जा रहा है कि ज्यूरी ने वोट करने से पहले आपराधिक कानूनों को पढ़ा होगा. इसके बाद अभियोग दर्ज करने की प्रक्रिया हुई. हालांकि ट्रंप लगातार इन आरोपों को सिरे से नकराते रहे हैं और इस मामले में जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग पर राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह के अभियोग मढ़ने का आरोप भी लगाते रहे हैं.
ये है पूरा मामला जिस मामले में ट्रंप पर आपराधिक अभियोजन चलाया जा सकता है, वह साल 2016 में उनके राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले का है. आरोप है कि ट्रंप ने पोर्न स्टार को अपना मुंह बंद रखने और अपने साथ अफेयर होने की बात सार्वजनिक न करने के एवज में 1 लाख 30 हज़ार डॉलर का भुगतान किया था. पोर्न स्टार स्टॉर्मी का आरोप है कि ट्रंप ने नेवादा में एक सेलेब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपने होटल रूम में बुलाया था और स्टॉर्मी को टीवी स्टार बनाने का वादा किया था.
जनवरी 2018 में अखबार में छपी रिपोर्ट जनवरी 2018 में अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपने एक आर्टिकल में इस आरोप को लेकर दावा किया था. अखबार में छपे लेख के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप के तत्कालीन वकील माइकल कोहेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पहले अक्टूबर 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी को इस बड़ी रकम का भुगतान किया था. यहां तक सब ठीक था और यह कानूनी तौर पर किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता, लेकिन जब डोनाल्ड ट्रंप ने वकील कोहेन को इसका भुगतान किया तो इसके उनकी कानूनी फीस के तौर पर दिखाया.
कोहेन मान चुके हैं अपनी गलती न्यूयार्क में दस्तावेजों से हेरफेर करना एक आपराधिक कृत्य है. प्रशासनिक वकीलों के मुताबिक, ट्रंप की ओर से यह मामला दस्तावेजी हेरफेर का ही है. इसे ट्रंप पर चुनाव से जुड़े नियमों के उल्लंघन के तौर पर भी देखा जा रहा है, स्टॉर्मी डेनियल्स को किया गया ये भुगतान मतदाताओं के बीच छवि बनाए रखने के लिए और उनसे इस रिश्ते को गोपनीय रखने के लिए किया गया था. उधर, कोहेन साल 2018 में यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने ट्रंप के कहने पर ही यह अपराध किया था. उन्होंने माना था कि स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देने में उन्होंने मदद की थी और इसके साथ ही प्लेबॉय की एक पूर्व मॉडल को पैसे देने की बात भी कबूली थी ताकि ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में मदद ली जा सके.

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.

ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यूरोप से प्यार है लेकिन वह सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है. दुनिया हमें फॉलो कर बर्बादी के रास्ते से बच सकती है. मैंने कई मुल्कों को बर्बाद होते देखा है. यूरोप में मास माइग्रेशन हो रहा है. अभी वो समझ नहीं रहे हैं कि इसके क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं. यूरोपीयन यूनियन को मेरी सरकार से सीखना चाहिए.









