
'झनक' में 20 साल का लीप, नई स्टारकास्ट में इस हैंडसम हंक की एंट्री, कौन हैं हीरोइनें?
AajTak
टीवी शो झनक की नई स्टारकास्ट को लेकर काफी समय से बातें चल रही हैं. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में तीन सेलेब्स के नामों की पुष्टि की जा रही है. जानते हैं टीआरपी में छाए रहने वाले इस शो की नई स्टारकास्ट में कौन से 3 चेहरों की एंट्री होने वाली है.
टीवी के फेमस शो झनक को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बज है. इसकी वजह भी अहम है क्योंकि शो में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है. हिबा नवाब, चांदनी शर्मा और कृशाल आहूजा ने शो को अलविदा कह दिया है. मेकर्स ने सीरियल में 20 साल का लीप लाने का फैसला किया है. जिसकी वजह से फैंस की मुलाकात अब नए लीड एक्टर्स से होगी.
शो की नई स्टारकास्ट को लेकर काफी समय से बातें चल रही हैं. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में तीन सेलेब्स के नामों की पुष्टि की जा रही है. जानते हैं टीआरपी में छाए रहने वाले इस शो की नई स्टारकास्ट में कौन से 3 चेहरों की एंट्री होने वाली है.
झनक की नई स्टारकास्ट कौन? इंडिया फॉरम की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया शर्मा शो की लीड एक्ट्रेस होंगी. वो लीड हीरो अरिजित तनेजा संग दिखेंगी. ट्विंकल अरोड़ा सेकंड फीमेल लीड का रोल प्ले करेंगी. ट्विंकल और रिया का नाम भले ही कई लोगों के लिए नया होगा. लेकिन शो के हीरो अरिजित तनेजा को टीवी की ऑडियंस अच्छे से जानती है. वो कई बड़े शोज का हिस्सा रहे हैं. अरिजित को पिछली बार शो 'कैसे मुझे तुम मिल गई' में देखा गया था. वो कुमकुम भाग्य, कलीरें, बड़े अच्छे लगते हैं, बहू बेगम, नागिन 5, नागिन 6, नथ- जेवर या जंजीर जैसे नामी शोज का हिस्सा रहे हैं. अरिजीत ने स्प्लिट्सविला 6 और खतरों के खिलाड़ी 13 में पार्टिसिपेट किया था. एक्टर अपनी किलर पर्सनैलिटी और चार्मिंग लुक्स की वजह से फैंस के बीच हिट हैं.
बात करें ट्विंकल की तो, उन्हें सीरियल उडारियां से फेम मिला. वो कई हिट म्यूजिक वीडियोज में नजर आई हैं. पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में उन्होंने काफी काम किया है. झनक सीरियल उनके करियर को माइलेज देने का काम करेगा.
दूसरी तरफ, रिया शर्मा को फैंस ने सीरियल ध्रुव तारा में देखा था. शो में उनकी इशान धवन संग केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. उन्होंने सात फेरों की हेरा फेरी, महाराज की जय हो, पिंजरा खूबसूरती का जैसे शो में काम किया है. फैंस रिया को टॉप टीवी शो का हिस्सा बनते देख काफी खुश हैं. मालूम हो, झनक को फैंस ने पहले दिन से बेशुमार प्यार दिया है. ये शो टीआरपी लिस्ट में अनुपमा को भी पछाड़ चुका है. झनक बार्क लिस्ट में नंबर 1 से 3 के बीच की रैंकिंग पर काबिज रहता है.













