
जुबीन गर्ग डेथ मिस्ट्री: अब एक्ट्रेस निशिता गोस्वामी समेत 4 लोगों से पूछताछ
AajTak
सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के बाद कई लोग शक के दायरे में आ रहे हैं. सिंगर शेखर ज्योति गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद, असम सीआईडी कई आर्टिस्ट्स से पूछताछ कर रही है. इसमें जुबिन के बैंड मेंबर्स भी शामिल हैं.
'या अली' और 'दिल तू ही बता' जैसे शानदार बॉलीवुड गाने गा चुके सिंगर जुबिन गर्ग पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनकी अचानक मौत से पूरे असम शहर हैरान-परेशान हो गया था. सिंगर की मौत सिंगापुर में डूबने से हुई, जिसके बाद मामला और भी गंभीर हो गया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबिन गर्ग की मौत से जुड़ी गहन जांच करने के निर्देश दिए.
किन लोगों से असम सीआईडी कर चुकी पूछताछ?
जुबिन गर्ग की मौत के बाद कई लोगों पर शक गहराया है. सबसे पहले सिंगर के मैनेजर और नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल ऑर्गेनाइजर के खिलाफ असम में कई सारी एफआईआर दर्ज हुईं. इसके बाद सिंगर शेखर ज्योति गोस्वामी को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया, जो उस वक्त जुबिन के साथ यॉट ट्रिप पर मौजूद थे.
अब खबर है कि शेखर ज्योति गोस्वामी के साथ जुबिन के बैंड मेंबर्स, असम एक्ट्रेस निशिता गोस्वामी और को-सिंगर अमृतप्रभा से भी पूछताछ की गई है. उनसे असम सीआईडी के हेडक्वार्टर में पूछताछ हुई. असम के सीएम ने जुबिन की मौत को लेकर ट्रांसपेरेंट जांच करने की भी मांग असम हाई कोर्ट में की है. उन्होंने बताया है, 'सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की पुलिस जांच में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक पैनल गठित करने के लिए गुवाहाटी उच्च न्यायालय को पत्र लिखा.'
जुबिन के मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
जुबिन गर्ग की अचानक मौत के बाद असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक और बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने सिंगर की मौत की जांच सही से हो पाए, इसके लिए सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के आयोजक श्याम कानू महंता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इससे पहले जुबिन के मैनेजर के घर पर भी SIT ने तलाशी अभियान भी चलाया था.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









