
जुबिन गर्ग की मौत से सदमे में पत्नी, रो-रोकर बुरा हाल, असम में दो दिन का राजकीय शोक
AajTak
अब जुबिन के प्रियजनों के दिल तोड़ने देने वाले फोटो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं. इसमें से एक में उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग को आंसू बहाते देखा जा सकता है. उनके चेहरों पर दुख और अविश्वास साफ है. गरिमा का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही जुबिन का पालतू डॉग भी दुखी है.
लेजेंडरी असमिया सिंगर जुबिन गर्ग के अचानक निधन ने संगीत जगत में सदमे की लहर दौड़ा दी है. महज 52 साल की उम्र में जुबिन ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सिंगापुर में एक स्कूबा डाइविंग हादसे में दुखद रूप से जुबिन गर्ग ने अपनी जान गंवा दी. इसके ठीक एक दिन बाद, 20 सितंबर को उन्हें चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करना था.
रो-रोकर पत्नी का बुरा हाल
अब जुबिन के प्रियजनों के दिल तोड़ने देने वाले फोटो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं. इसमें उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग को आंसू बहाते देखा जा सकता है. उनके चेहरों पर दुख और अविश्वास साफ है. एक X पेज ने भी दिवंगत जुबिन गर्ग के पालतू डॉग के मार्मिक फोटो भी शेयर की है. फोटो में डॉग उदास है और रो रहा है. सिंगर के दुखद निधन के बाद उनका परिवार टूट गया है.
कब होगा जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार?
जुबिन गर्ग के निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, सिंगर के पार्थिव शरीर को सिंगापुर से भारत लाने की कोशिश में लगे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपडेट भी दी है. हेमंत के मुताबिक, जुबिन का पार्थिव शरीर 20 सितंबर देर रात सिंगापुर से दिल्ली लाया जाएगा. इसके बाद कल यानी 21 सितंबर को सुबह 6 बजे, उनके असम के गुवाहाटी स्थित घर पर परिवार को सौंप दिया जाएगा. सारुसजाई स्टेडियम में जनता की श्रद्धांजलि के लिए भी जुबिन के पार्थिव शरीर को रखा जाएगा.
असम में दो दिन राजकीय शोक घोषित













