
जब Abhishek Bachchan ने Simi Garewal को बुलाया था आंटी, सेट पर लगे ठहाके
AajTak
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का सेंस ऑफ ह्यूमर वाकई कमाल का है. डायरेक्टर फराह खान ने भी उनकी तारीफ कर दी है. आप भी उनकी तारीफ करेंगे अगर आप सिमी ग्रेवाल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखते हैं. जिसमें अभिषेक सिमी को आंटी कहकर बुला रहे हैं.
2003 में एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का सिलेब्रिटी चैट शो आया करता था. जिसमें उस वक्त कई एक्टर के इंटरव्यू लिए जाते थे. रॉनडवू विद सिमी ग्रेवाल शो में सिमी सिलेब्रिटीज से सवाल जवाब किया करती थीं. एक बार जब अभिषेक बच्चन चैट शो में बातचीत करने पहुंचे तो कुछ ऐसा हुआ कि पूरी टीम हंसने लगी.
More Related News













