
जब 20 साल के सैफ अली खान को Amrita Singh ने दिए थे 100 रुपये उधार, जानिए पूरा किस्सा
AajTak
एक फोटोशूट के लिए दोनों साथ आए थे, जहां इनकी दोस्ती हुई. शूट के तुरंत बाद अमृता से सैफ ने डिनर पर चलने के लिए कहा. अमृता ने इनकार करते हुए उन्हें अपने घर पर इनवाइट किया.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी की शुरुआत साल 1991 में की थी. वहीं, अमृता सिंह 80 के दशक से बॉलीवुड पर राज कर रही थीं. एक्ट्रेस 9 फरवरी को अपना 63वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. अमृता कई कारणों से न्यूज हेडलाइन्स में रही हैं. लव लाइफ से लेकर उम्र में छोटे सैफ अली खान संग शादी की खूब चर्चा रही है. अमृता की जिंदगी किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रही है. 20 साल के सैफ से अमृता ने केवल तीन महीने की डेटिंग में ही शादी करने का फैसला ले लिया था. एक इंटरव्यू में अमृता ने अपनी इस जर्नी के बारे में खुलकर बताया था.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












