
जब सैफ पर हुआ था अटैक, कैसे बेटे जेह को हमले से बचाया? ट्रोलिंग पर किया रिएक्ट
AajTak
सैफ अली खान ने खुलासा किया है कि जब उनके घर किसी अनजान शख्स ने हमला किया था, तब उनके छोटे बेटे जेह और मेड भी चोटिल हुए थे. एक्टर ने आगे बेटे तैमूर का भी रिएक्शन शेयर किया.
साल 2025 की शुरुआत में बॉलीवुड की तरफ से एक ऐसी खबर सामने आई थी जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. देश में हर कोई हैरान रह गया जब खबर मिली कि एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ. उनके घर में कोई अनजान शख्स चोरी के इरादे से घुसा था, जो बाद में सैफ पर हमला करके भाग भी गया था.
सैफ पर हमले की रात आखिर क्या हुआ था?
सैफ और करीना के लिए ये वक्त बहुत मुश्किलों से भरा था. एक्टर ने इस हमले में दोनों के बच्चों तैमूर और जेह की जान भी बचाई थी. अब सैफ ने उस रात की पूरी कहानी एक बार फिर सभी के साथ शेयर की है. वो अक्षय कुमार संग ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो 'टू मच' पर गेस्ट बनकर आए थे. सैफ ने बताया कि उस रात करीना घर से बाहर थीं और वो अपने बच्चों के साथ फिल्म देख रहे थे.
एक्टर ने कहा, 'हम मूवी देखने के बाद करीब 2 बजे सोने चले गए थे. कुछ देर बार करीना घर लौटीं और हम दोनों ने थोड़ी बातचीत की और फिर सो गए. तभी अचानक मेड अंदर आई और बोली कि जेह बाबा के कमरे में कोई घुस गया है. उसके हाथ में चाकू है और बोल रहा है कि उसे पैसे चाहिए. मैं तुरंत अपने बेड से उतरा और जेह के कमरे में घुस गया. मैंने अंधेरे में देखा कि एक आदमी उसके बेड के पास खड़ा है और उसके हाथ में चाकू है.'
जब अक्षय ने सैफ से पूछा कि क्या चोर ने उनके बच्चे जेह पर कोई हमला किया? तो सैफ ने बताया कि उसने जेह और उनकी मेड के हाथ पर छोटे कट मारे थे, क्योंकि वो उन्हें धमका रहा था. एक्टर ने आगे कहा, 'जब मैं रूम में अंदर घुसा, तो मुझे लगा कि वो मुझसे छोटा है. फिर मैं उसपर कूद गया. बाद में जेह ने मुझसे कहा कि पापा, आपने गलती की. आपको उसे लात या मुक्का मारना चाहिए था. मगर, हमारी लड़ाई शुरू हुई. वो पागल हो गया. उसके पास दो चाकू थे और उसने मुझ पर हमला करना शुरू कर दिया.'
बुरी तरह घायल हुए थे सैफ, बताया क्या था तैमूर का रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












