
जब फिल्म फ्लॉप होने के डर से अस्पताल में एडमिट हुए थे ऋषि कपूर, राज कपूर हुए परेशान
AajTak
दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की 1980 में आई फिल्म 'कर्ज' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. सुभाष घई का कहना है कि एक्टर इस बात से इतने दुखी हो गए थे कि वो डिप्रेशन में चले गए और फिर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ गया था.
दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर 70-80s के दौर में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक थे. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चला करती थीं. लेकिन एक फिल्म की खराब परफॉरमेंस के कारण वो बहुत परेशान हो गए थे. 1980 में आई फिल्म 'कर्ज' के दौरान ऋषि कपूर डिप्रेशन में चले गए थे क्योंकि उन्हें पूरा यकीन था कि ये फिल्म सुपरहिट होगी. इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने किया है.
जब हिट नहीं हुई 'कर्ज', क्यों डिप्रेशन में चले गए ऋषि कपूर?
सुभाष घई का कहना है कि ऋषि कपूर को 'कर्ज' फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं. एक बेहतरीन कास्ट होने के बावजूद जब उनकी फिल्म उसी वक्त रिलीज हुई 'कुर्बानी' संग क्लैश हुई, तो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट नहीं बन पाई. इस बात से ऋषि कपूर को बहुत दुख पहुंचा. सुभाष घई ने अपने शब्दों में रेडियो नशा से कहा, 'बेचारे ऋषि कपूर ने बहुत मेहनत की थी और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. उन्हें पूरा यकीन था कि ये फिल्म एक बहुत बड़ी हिट साबित होगी.'
'लेकिन हमारी फिल्म के साथ एक और फिल्म कुर्बानी रिलीज हो गई जो एक बहुत बड़ी हिट बनी. हमारी फिल्म को हिट बनने में कुछ हफ्तों का वक्त लगा. ऋषि कपूर को लगा कि हमारी फिल्म फ्लॉप हो चुकी है. वो बीमार पड़ गए थे. उनके पिता राज कपूर ने मुझे कॉल किया और उन्हें समझाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अपने दोस्त को समझाओ यार, कुछ फिल्में चलती हैं और कुछ नहीं चलतीं. ये पागल हो गया है.'
क्यों हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे ऋषि कपूर?
सुभाष घई का कहना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट नहीं थी, मगर लोगों को उनकी फिल्म पसंद आ रही थी. हालांकि ऋषि कपूर इससे खुश नहीं थे. डिप्रेशन में रहने के कारण उनकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फिल्ममेकर ने बताया, 'एक दिन मुझे पता चला कि ऋषि कपूर को हॉस्पिटल में डिप्रेशन के कारण भर्ती कराया गया है.'

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












