
जब पीएम मोदी से मिलकर हैरान हुए थे आर माधवन, कंगना-हेमा मालिनी ने दी जन्मदिन की बधाई
AajTak
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड से भी ढेरों बधाई मिल रही है. हेमा-कंगना ने जहां उन्हें भारत का बेटा बताया तो वहीं आर माधवन और सायरा बानू ने अपना पीएम मोदी से मिलने का अमेजिंग किस्सा शेयर किया.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. वो 75 साल के हो गए हैं. उन्हें देशभर से बधाईयां मिल रही हैं. पीएम मोदी को नेता से लेकर आम जनता तक बर्थडे विश कर रहे हैं. ऐसे में भला बॉलीवुड सेलेब्स कहां पीछे रह सकते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज कंगना रनौत, हेमा मालिनी ने जहां ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी वहीं आर माधवन और सायरा बानो ने बताया कि कैसे प्रधानमंत्री ने उनका साथ दिया, और उन्हें खास महसूस कराया.
कंगना ने बताया पीएम मोदी को भारत का बेटा
कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन विश करते हुए एक खास तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा- ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र को आत्मसात कर ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए नित अग्रसर, मां भारती के सच्चे सपूत, देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
हेमा मालिनी ने भी एक वीडियो शेयर कर नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. एक्ट्रेस ने लिखा- 'हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पिछले 11 सालों से मैं आपसे जुड़ी हूं और लगातार आपका प्रोत्साहन और समर्थन मिलता रहा है. आपके 75वें जन्मदिन पर मैं अपने परिवार और अपनी संसदीय क्षेत्र मथुरा की जनता के साथ आपकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हूं. हैप्पी बर्थडे.
पीएम ने किया माधवन को हैरान













