
जब चार साल की पल्लवी जोशी को डायरेक्टर ने कैमरे पर मारा थप्पड़, छोड़ना चाहती थीं फिल्में
AajTak
'कश्मीर फाइल्स' में अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर चुकीं एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वो सिर्फ चार साल की थीं, तब एक डायरेक्टर ने उन्हें कैमरा पर थप्पड़ मार दिया था क्योंकि वो सीन में रो नहीं पा रही थीं.
एक्ट्रेस पल्लवी जोशी पिछले काफी समय से बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिंग करती आ रही हैं. वो महज चार साल की थीं जब उन्होंने पहली बार कैमरा में देखकर एक्टिंग शुरू की. हालांकि पल्लवी के लिए वो पल काफी मुश्किल भी था क्योंकि उन्हें.तब कुछ समझ नहीं आता था. वो सीन में रो भी नहीं पाती थीं जिसके कारण एक फिल्ममेकर ने उन्हें थप्पड़ भी मार दिया था.
क्यों पड़ा था एक्ट्रेस को थप्पड़?
पल्लवी जोशी ने बताया कि वो सिर्फ चार साल की थीं जब उन्होंने 1976 में आई फिल्म 'रक्षाबंधन' में काम किया था. तब एक सीन के दौरान उन्हें रोना था जो वो नहीं कर पा रही थीं. एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्हें कई बार बोलने के बाद जब वो नहीं रोई, तब फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें कैमरा पर थप्पड़ मार दिया था. पल्लवी ने कहा कि उन्होंने फिल्म 'रक्षाबंधन' में एक्ट्रेस सारिका के बचपन का रोल निभाया था.
फ्राइडे टॉकीज संग बातचीत में पल्लवी ने फिल्म पर बात करते हुए कहा, 'डायरेक्टर शांतिलाल जोशी फिल्म में एक सॉन्ग शूट कर रहे थे जिसमें मुझे रोना था. उन्होंने मुझे सीन बताते हुए कहा कि आप नाग देवता की पूजा कर रही हैं और फिर अपना चेहरा पकड़कर रोने लगती हैं. उस वक्त मैं चार साल की थी और मुझे ये बहुत फनी लगा था. उन्होंने कई सारे टेक्स लिए लेकिन मैं हंसती रही.'
'शांतिलाल जी परेशान हो गए और मेरे पिता से कहने लगे कि उसे एक थप्पड़ मार दीजिए. मेरे पिता ने ये करने से मना कर दिया था लेकिन उन्होंने नाटक किया कि वो भी मुझसे परेशान हो गए हैं. हालांकि मुझे पता था कि वो भी एक्टिंग कर रहे हैं. मैं और भी ज्यादा हंसने लगी. कुछ टेक्स के बाद शांतिलाल जी मेरे पास आए और मुझे एक जोर से थप्पड़ मार दिया.'
थप्पड़ पड़ने के बाद क्या था पल्लवी का रिएक्शन?

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












