
जब आधी रात सरहद पर बरस रहे थे गोले, जाग रहा था बॉलीवुड, सैनिकों के लिए मांगी दुआ
AajTak
देश में जंग के हालात हैं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही दोनों देशों के बीच हमले जारी हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स की भी नींद उड़ गई है. हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी राय रख रहा है साथ ही जनता से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.
देश में तनाव का माहौल है, सरहद पर जंग छिड़े जाने के पूरे आसार हैं. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत में कई जगह हवाई हमले करने की कोशिश की, लेकिन S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इन्हें नाकाम कर दिया गया. कई जगहों पर ब्लैक आउट किया गया और अलर्ट रहने की एडवायरजरी जारी की गई.
इस सिचुएशन ने देश के जवानों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स की भी नींद उड़ा दी. विक्रांत मैसी, कंगना रनौत, अनुपम खेर से लेकर ऋचा चड्ढा, अनिल कपूर तक ने लोगों से शांति बनाए रखने की बात कही है. वहीं श्रद्धा कपूर, तनीषा मुखर्जी समेत कई स्टार्स ने देश के जवानों को सलाम करते हुए एकजुटता का संदेश दिया है.
सेलेब्स की उड़ी नींद
एक्ट्रेस-पॉलिटीशियन कंगना रनौत ने एयर डिफेंस S-400 को लेकर पोस्ट शेयर किया. एक्ट्रेस ने लिखा, 'पीएम मोदी ने साल 2018 में रसिया के साथ S-400 की डील की थी.' इसके अलावा कंगना ने जम्मू को इस मुश्किल घड़ी में मजबूत रहने के लिए गुजारिश की है. वहीं एक और पोस्ट शेयर कर लिखा- जम्मू निशाने पर है. मजबूत बने रहो जम्मू. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया.
वहीं विक्रांत मैसी ने भारत माता की जय कहा.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












