
जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद फैन ने एडिट किया सिंघम 3 का ट्रेलर, यूजर्स बोले- 'रोहित शेट्टी थोड़ा सीख लो'
AajTak
जब 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर आया तो इसपर दो तरह के रिस्पॉन्स नजर आए. लोगों को ट्रेलर में मसाला मोमेंट्स और एक्शन की भरमार तो दिख ही रही थी, मगर एक शिकायत भी थी. बहुत सारे लोगों को ऐसा लगा कि ट्रेलर में पूरी कहानी ही दिखा दी गई है.
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की नई फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. अजय देवगन के लीड रोल वाली इस फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी हैं. इस यूनिवर्स में दूसरे कॉप किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के लंबे कैमियो भी फिल्म में होने वाले हैं.
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की शुरुआत अजय की फिल्म 'सिंघम' से हुई थी. यूनिवर्स के पहले कॉप की स्टोरी ऑलमोस्ट एक दशक बाद आगे बढ़ने जा रही है, इसलिए भी फैन्स इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं.मगर जब 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर आया तो इसपर दो तरह के रिस्पॉन्स नजर आए. लोगों को ट्रेलर में मसाला मोमेंट्स और एक्शन की भरमार तो दिख ही रही थी, मगर एक शिकायत भी थी. बहुत सारे लोगों को ऐसा लगा कि ट्रेलर में पूरी कहानी ही दिखा दी गई है. अब एक यूट्यूबर ने 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर का एक नया फैन एडिट शेयर किया है, जिसे जनता बहुत पसंद कर रही है.
यूट्यूब चैनल ने 'ठीक' किया ट्रेलर एक यूट्यूब चैनल, द क्वार्टर टिकट ने नए तरीके से एडिट करके 'सिंघम अगेन' का नया ट्रेलर शेयर किया है. वीडियो पर लिखा हुआ है, 'मैंने ट्रेलर ठीक कर दिया.'
इस ट्रेलर में ऑरिजिनल ट्रेलर की तरह डायलॉग नहीं हैं, शायद कॉपीराइट के चक्कर में ऐसा किया गया है. मगर बिना डायलॉग के भी ये ट्रेलर बहुत दमदार लग रहा है. फिल्म में सारे एक्टर्स की एंट्री उनके एक्शन शॉट्स और सीक्वेंस एक म्यूजिक की बीट पर सिंक किए गए हैं. और यकीनन बिना एक भी डायलॉग का ये ट्रेलर, रोहित शेट्टी की फिल्म के ऑरिजिनल ट्रेलर से बेहतर लग रहा है. क्योंकि ये ना सिर्फ फिल्म के एक्साइटिंग मोमेंट्स को शानदार तरीके से रिवील कर रहा है, बल्कि इसमें कहानी का सस्पेंस भी रिवील नहीं हो रहा.
नए एडिट से जमकर इम्प्रेस हुए फैन्स 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर का ये नया एडिट फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है और कमेंट्स में लोग इसकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, 'ट्रेलर इस तरह काम करता है, एंटीसिपेशन बढ़ाते हुए, ना कि हर एक चीज रिवील करते हुए.'
एक और यूजर ने इसी बात से सहमति जताते हुए लिखा, 'सीरियसली, ऐसे बनाए जाते हैं ट्रेलर, न कि लिटरली पूरी फिल्म अपलोड कर दी जाती है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'बिना फिल्म का प्लॉट बताए कहीं बेहतर ट्रेलर.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










