
चीन का एक ऐलान... अचानक शेयर बाजार में तूफानी तेजी, 1500 अंक चढ़ा सेंसेक्स, ये स्टॉक खूब भागे!
AajTak
BSE के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो 5 शेयरों को छोड़कर बाकी सभी में शानदार तेजी आई है. सबसे ज्यादा उछाल Zomato के शेयर में 3.13 फीसदी की है. इसके बाद भारती एयरटेल, ICICI Bank और SBI में भी 3 फीसदी की तेजी है. Tech Mahindra और Lt जैसे शेयर 1 फीसदी तक टूटे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर (RIL Share) में करीब 2 फीसदी की तेजी है.
सुबह की कमजोर शुरुआत के बाद अचानक दोपहर के बाद शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखी जा रही है. BSE सेंसेक्स 1500 ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में 415 अंकों की उछाल आई है. इधर, निफ्टी बैंक (Nifty Bank) भी कमाल की तेजी दिखा रहा है. यह 1250 अंक उछलकर 54370 पर कारोबार कर रहा है. Nifty50 23,855 पर पहुंच चुका है और Sensex 78,566 पर पहुंच चुका है.
BSE के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो 5 शेयरों को छोड़कर बाकी सभी में शानदार तेजी आई है. सबसे ज्यादा उछाल Zomato के शेयर में 3.13 फीसदी की है. इसके बाद भारती एयरटेल, ICICI Bank और SBI में भी 3 फीसदी की तेजी है. Tech Mahindra और Lt जैसे शेयर 1 फीसदी तक टूटे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर (RIL Share) में करीब 2 फीसदी की तेजी है.
अचानक क्यों आई इतनी तेजी? शेयर बाजार में तेजी की एक बड़ी वजह ये है कि चीन ने वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अमेरिका के साथ आर्थिक और व्यापार वार्ता के लिए तैयार है, जिसके बाद ट्रेड वॉर का खतरा टलते हुए देखा जा रहा है. इसके अलावा, चीन ने अमेरिका से "धमकी और ब्लैकमेल की रणनीति" बंद करने का आग्रह किया है. इससे ट्रेड वॉर का खतरा टल चुका है.
इसके अलावा, हैवीवेट शेयरों में तेजी देखी जा रही है. निफ्टी बैंक ने भी मार्केट को ऊपर की ओर खींचा है. सरकारी बैंक के शेयर शानदार तेजी दिखा रहे हैं. वहीं चीन और जापान के मार्केट में भी रैली देखी जा रही है. वहीं फाइनेंशियल शेयरों में ज्यादा मजबूती रही.
इन शेयरों में शानदार तेजी डिलीवरी के शेयर में करीब 7 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. केफिन टेक्नोलॉजी में 6 फीसदी, Bharti Hexacom के शेयर 7%, Waaree Energies के शेयर 4.16 फीसदी, Zomato के शेयर 5.63%, ABB India के शेयर 4 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)













