
ग्रीन एनर्जी सेक्टर में Gautam Adani का बड़ा कदम, अब 'ANIL' पर लगाएंगे दांव
AajTak
समूह ने अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Adani New Industries Ltd) नाम से नई कंपनी बनाई है, जो 100 फीसदी हिस्सेदारी वाली सब्सिडियरी है. यह नई कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के अलावा कम कार्बन उत्सर्जन वाली बिजली के उत्पादन और पवन ऊर्जा टरबाइन, सौर ऊर्जा उपकरण, बैटरी आदि के विनिर्माण पर ध्यान देगी.
भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी ग्रीन एनर्जी (Green Energy) पर बड़ा दांव चल रही है. इसके लिए अडानी की कंपनी ने 70 बिलियन डॉलर के भारी-भरकम निवेश का ऐलान किया है. अब गौतम अडानी को ग्रीन एनर्जी सेक्टर में दबदबा बनाने में ANIL की मदद मिलने वाली है. अडानी समूह (Adani Group) ने ग्रीन एनर्जी पर फोकस करने के लिए ANIL नाम से नई सब्सिडियरी बनाई है.
More Related News













