
'खलनायक' बनना चाहते थे अनिल कपूर, गंजा होने को थे तैयार, इस वजह से संजय दत्त को मिला रोल
AajTak
सुभाष घई की 'खलनायक' में संजय दत्त के अलावा किसी और एक्टर को सोच पाना भी अब नामुमकिन है. मगर सुभाष ने अब एक दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया है कि अनिल कपूर इस फिल्म में लीड रोल करने के लिए इतने उत्सुक थे कि अपने बाल कुर्बान करने के लिए भी राजी थे.
बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर्स में से एक सुभाष घई की फिल्म 'खलनायक' (1993), अपने आप में एक कल्ट-क्लासिक है. संजय दत्त ने इस फिल्म का लीड किरदार इस तरह निभाया कि इसका टाइटल हमेशा के लिए उनके नाम के साथ जुड़ गया. और इस फिल्म से जनता के फेवरेट 'संजू बाबा' के करियर को एक नया बूस्ट मिला था.
डायरेक्टर सुभाष घई ने अब इस फिल्म से जुड़ा एक बहुत दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि अनिल कपूर 'खलनायक' में लीड रोल निभाना चाहते थे. और इस रोल को निभाने के लिए उनकी दीवानगी ही अलग लेवल की थी. मगर घई चाहते थे कि इस किरदार को संजय दत्त ही निभाएं. उन्होंने बताया कि अनिल इस फिल्म में काम करने के लिए किस कदर तैयार बैठे थे लेकिन इसके बावजूद दत्त को ही क्यों चुना गया.
घई का फेवरेट होने के बावजूद अनिल नहीं बन सके 'खलनायक' 80 के दशक में सुभाष घई ने बैक टू बैक, तीन फिल्मों में अनिल कपूर के साथ काम किया था. 'मेरी जंग' 'कर्मा' और 'राम लखन' में अनिल कपूर, घई के हीरो रह चुके थे. एएनआई से बात करते हुए घई ने बताया कि उस समय का हर स्टार 'खलनायक' में लीड रोल निभाना चाहता था, जो आखिरकार संजय दत्त ने निभाया.
उन्होंने बताया, 'जब मार्किट में खबर फैली कि मैं 'खलनायक' बना रहा हूं, बहुत सारे हीरोज ने मुझे फिल्म में काम करने के लिए अप्रोच किया. अनिल कपूर आए और उन्होंने फिल्म करने में अपनी दिलचस्पी जाहिर की. वो गंजे होने को भी तैयार थे, मगर मैं कुछ और तलाश रहा था. संजय दत्त सबसे सही फिट थे.'
इस खासियत की वजह से संजय दत्त बने 'खलनायक' जब घई से पूछा गया कि उन्होंने इस रोल के लिए खास तौर पर दत्त को ही क्यों चुना तो उन्होंने समझाते हुए कहा, 'संजय दत्त का एक टिपिकल फेस है. वो खतरनाक लग सकते हैं, वो मासूम लग सकते हैं. अगर आप उनका चेहरा देखें, उसमें एक मासूमियत है, लेकिन उसी के साथ अगर वो गुस्सा हो जाएं, तो वो बहुत खतरनाक हैं. वो दो शेड्स में ऑपरेट करते हैं और इसीलिए वो 'खलनायक' के लिए बेस्ट चॉइस थे.'
घई ने ये भी बताया कि उन्होंने कैसे ये किरदार पहले खुद निभाया था. उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उन्हें कहा कि आपको बस मुझे फॉलो करना है, तो उन्होंने कहा कि आप एक्ट करके बताइए, मैं आपको फॉलो करूंगा और उन्होंने बिल्कुल यही किया. 'खलनायक' का हर सीन उन्होंने कॉपी किया क्योंकि मैंने उन्हें बहुत डिटेल में लिखा था. मैं खुद एक परफॉर्मर था तो उससे भी काफी मदद मिली.'

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











