
क्रिसमस से पहले चांदी की बढ़ी चमक, सोना भी हुआ महंगा, देखें ताजा रेट
AajTak
चांदी की चमक लगातार बढ़ती जा रही है. क्रिसमस से पहले चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल आया है. आज बुधवार, 24 दिसंबर को चांदी (999, प्रति किलो) के भाव 7 हजार रुपये से ज़्यादा बढ़े हैं. सोने के दाम भी आज महंगे हुए हैं.
चांदी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को चांदी की कीमत उछलकर 2 लाख 18 हजार के पार पहुंच गई है. आज सोने के दाम भी बढ़े हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव आज ₹1,36,635 प्रति 10 ग्राम है. वहीं, मंगलवार, 23 दिसंबर को 22 कैरेट सोना ₹1,24,835 प्रति 10 ग्राम था, जो बुधवार सुबह बढ़कर ₹1,25,158 पहुंच गया है.
Gold-Silver Price 24 December 2025: सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट
आज चांदी (999, प्रति 1 किलो) के भाव में 7 हजार 954 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
मंगलवार को सोने का भाव (999 शुद्धता) सुबह का रेट: ₹136133 प्रति 10 ग्राम शाम का रेट: ₹136283 प्रति 10 ग्राम
यह भी पढ़ें: Gold-Silver Rate Today: सोने की कीमत आज 1 लाख 36 हजार के पार, चांदी भी हुई महंगी, देखें लेटेस्ट रेट
मंगलवार को चांदी का भाव (999 शुद्धता) सुबह का रेट: ₹209250 प्रति किलो शाम का रेट: ₹211000 प्रति किलो













