
क्रिप्टोकरेंसीज पर शिकंजे की खबरों से WazirX हुआ क्रैश, CEO ने कहा- अब सब ठीक
AajTak
Cryptocurrencies Ban: पैनिक सेलिंग की वजह से देश का सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX का ऐप मंगलवार रात में क्रैश हो गया. WazirX के सीईओ का कहना है कि अब इसे ठीक कर दिया गया है और यह सही चल रहा है.
केंद्र सरकार निजी क्रिप्टोकरेंसीज पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. मंगलवार को आई इस खबर के बाद से ही देश के एक्सचेंजों पर लोगों ने घबराहट में बिकवाली शुरू कर दी. इस पैनिक सेलिंग की वजह से देश का सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX का ऐप मंगलवार रात में क्रैश हो गया. WazirX के सीईओ का कहना है कि अब इसे ठीक कर दिया गया है और यह सही चल रहा है.
More Related News













