
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन को TV पर बताया लेस्बियन, कुनिका पर भड़के रोहित शेट्टी, बोले- पूरा देश...
AajTak
मालती चाहर की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाने और टीवी पर उन्हें लेस्बियन बताने पर रोहित शेट्टी ने कुनिका सदानंद को फटकार लगाई. रोहित ने कुनिका से कहा कि वो किसी लड़की के बारे में टीवी पर इस तरह की बातें नहीं कर सकतीं. पूरा देश ये शो देख रहा है. मृदुल ने भी कुनिका के बिहेवियर को गलत बताया है.
बिग बॉस 19 में नजर आ रहीं कुनिका सदानंद इस समय ट्रोल्स के निशाने पर हैं. हाल ही के एपिसोड में कुनिका नेशनल टीवी पर क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाती दिखी थीं. कुनिका ने मालती को 'लेस्बियन' कहा था. वीकेंड का वार में कुनिका की इस बात पर रोहित शेट्टी ने उन्हें फटकार लगाई.
कुनिका की रोहित ने लगाई क्लास
रोहित शेट्टी ने कुनिका को फटकारते हुए कहा कि वो नेशवल टीवी पर किसी लड़की की सेक्सुअलिटी पर सवाल नहीं उठा सकतीं. रोहित बोले- आपने मालती के लिए नेशनल टीवी पर एक वर्ड यूज किया. मालती के पेरेंट्स, दोस्त, भाई सभी ये शो देख रहे हैं. पूरा देश बिग बॉस देख रहा है. आप सीनियर हो, मैच्योर हो..आपने मेरे साथ काम भी किया है. आपको इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए.'
हालांकि, अपनी गलती मानने के बजाए कुनिका बार-बार खुद की सफाई देती रहीं. कुनिका का ये रवैया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है. वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं.
मृदुल तिवारी ने कुनिका को बताया गलत
मालती को टीवी पर 'लेस्बियन' बोलने पर यूपी के रहने वाले और बिग बॉस से हाल ही में बाहर हुए मृदुल तिवारी ने भी रिएक्ट किया है. Zoom संग बातचीत में मृदुल ने कुनिका के इस बिहेवियर को गलत बताया है.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












