
क्या था शाह बानो केस? जिसपर बेस्ड है इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म 'हक'
AajTak
यामी गौतम और इमरान हाशमी की नई फिल्म 'हक' की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है. इसके ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है. फिल्म की कहानी शाह बानो केस पर आधारित है, जिन्होंने अपने समाज के नियमों के खिलाफ जाकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया था. कौन थीं शाह बानो? आइए, बताते हैं.
बॉलीवुड के दो टैलेंटेड एक्टर्स इमरान हाशमी और यामी गौतम एकसाथ बड़े पर्दे पर आने वाले हैं. उनकी फिल्म 'हक' 7 नवंबर के दिन थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. कुछ दिनों पहले इसका ट्रेलर सामने आया था, जिसे कई लोगों ने पसंद किया. हर कोई ये भी जानना चाहता है कि फिल्म की कहानी आखिर क्या होने वाली है.
इमरान-यामी की फिल्म 'हक' की क्यों हो रही इतनी चर्चा?
फिल्म 'हक' में यामी एक ऐसी मुसलमान औरत का किरदार निभाएंगी, जो अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए अपने समाज के नियमों के खिलाफ कोर्ट जाएगी. इमरान-यामी की फिल्म दरअसल इंदौर की बेगम शाह बानो पर आधारित है, जिन्होंने 1985 में एक ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने अपने समाज के खिलाफ जाकर अपने जैसी मुसलमान औरतों के लिए एलिमनी की मांग रखी, जो अपने बच्चों और परिवार का पालन-पोषण का खर्च उठाने में सक्षम नहीं थीं.
शाह बानो मोहम्मद अहमद खान की पत्नी थीं, जो अपने वक्त के सबसे बड़े वकील में से एक थे. दोनों की शादी करीब 40 सालों तक चली जिस दौरान उनके पांच बच्चे भी हुए. इसी दौरान अहमद खान ने दूसरी शादी भी की, जिसे इस्लामिक पर्सनल लॉ के तहत मंजूरी मिली. उनकी दोनों पत्नियां खुशी से रह रही थीं. लेकिन एक रोज 1978 में अहमद खान ने शाह बानो को तलाक दे दिया, जिसमें उन्होंने शाह बानो को तीन महीने तक पैसे भेजने का वादा किया.
तीन महीने बाद, अहमद खान ने पैसे भेजने बंद किए जिसके बाद शाह बानो अकेली पड़ गईं और अपने परिवार को संभालने में सक्षम नहीं रह पाईं. ऐसे में उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. शाह बानो ने इंदौर के एक कोर्ट में अपने एक्स हसबैंड के खिलाफ क्रिमिनल प्रोसीजर कोड के सेक्शन 125 के तहत पेटीशन फाइल की. जो समाज की उन महिलाओं को मेंटेनेंस या एलिमनी मांगने का हक देती है, जो अपने आप को फाइनेंशियली सपोर्ट नहीं कर सकतीं.
क्या है शाह बानो केस?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












