
कौन है ये भारत का युवा अरबपति? 3 महीने में खड़ी कर दी 9,800 करोड़ की कंपनी
AajTak
युवा बिजनेसमैन पर्ल कपूर (Pearl Kapoor) ने अपनी कंपनी को सिर्फ तीन महीने में 1.1 बिलियन डॉलर (करीब 9,129 करोड़ रुपये) के वैल्यूवेशन तक पहुंचाया है.
भारत में अरबपतियों की संख्या हर साल बढ़ रही है. ऐसे ही एक अरबपति इन दिनों ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. इन्हें देश का सबसे युवा अरबपति (Young Billionaire of India) बताया जा रहा है, जिन्होंने बेहद कम उम्र में अरबों डॉलर की कंपनी खड़ी कर दी है. दावा है कि युवा बिजनेसमैन पर्ल कपूर (Pearl Kapoor) ने अपनी कंपनी को सिर्फ तीन महीने में 1.1 बिलियन डॉलर (करीब 9,129 करोड़ रुपये) के वैल्यूवेशन तक पहुंचाया है.
पर्ल कपूर (Pearl Kapoor) सिर्फ 27 साल के हैं और इनकी कंपनी का नाम Zyber 365 है, जिसकी स्थापना इन्होंने पिछले साल 2023 में की थी. यह एक भारतीय कंपनी है. यह कंपनी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योर AI इकोसिस्टम में माहिर है. इस कंपनी का हेड ऑफिस यूनाइटेड किंगडम में है और भारत में अहमदाबाद गुजरात से कारोबार चल रहा है.
सिर्फ तीन महीने में बन गई अरबों डॉलर की कंपनी अरबपति का दावा है कि इन्होंने अपनी कंपनी को तेजी से आगे बढ़ाया है. इस कंपनी ने सिर्फ 3 महीने में 1.2 बिलियन डॉलर (करीब 9,840 करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन हासिल की है. यह भी दावा है कि यह कंपनी भारत और एशिया ममें सबसे तेजी से बढ़ते यूनिकॉर्न के रूप में उभरा है. बता दें कि कपूर की कुल संपत्ति 1.1 अरब डॉलर (लगभग 9,129 करोड़ रुपये) है और कंपनी में 90 प्रतिशत की बहुमत हिस्सेदारी है.
कंपनी को मिली बड़ी फंडिंग कंपनी के बढ़ते हुए ग्रोथ और आगे के फ्यूचर को देखते हुए Sram & Mram Group ने सीरीज A फंडिंग में 10 करोड़ डॉलर का महत्वपूर्ण निवेश किया, जिसने Zyber 365 के वैल्यूवेशन को और बढ़ा दिया. जायबर 365 का ईवीएम स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट प्लेटफॉर्म है, जो सेफ्टी, एनर्जी और स्थिरता पर फोकस रहता है.
पर्ल कपूर ने कैसे की शुरुआत? कपूर ने सबसे पहले लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में MSc किया. पर्ल पहले से ही अपना बिजनेस शुरू करना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने एआई के बढ़ते क्रेज को देखा और मई 2023 में अपने एंटरप्योन्योर (Entrepreneur) की जर्नी शुरू कर दी और जायबर 365 की स्थापना कर डाली. हालांकि उससे पहले कपूर ने एएमपीएम स्टोर में एक वित्तीय सलाहकार और एंटीयर सॉल्यूशंस में एक बिजनेस एडवाइजर के रूप में काम किया था. वहीं इस कंपनी के शुरू करने से पहले उन्होंने फरवरी 2022 में बिलियन पे टेक्नोलॉजीज नामक कंपनी ओपेन की थी.













