
कौन हैं जॉली एलएलबी 2 के 'इकबाल कादरी'? पाकिस्तानी समझ हाथ से गई फिल्में, मांगा गया वीजा
AajTak
फिल्मिस्तान और जॉली एलएलबी फेम इनाम उल हक जिस भी किरदार को करते हैं उसमें ऐसी जान डालते हैं कि वो टाइपकास्ट भी हो जाते हैं. उन्हें वैसे ऑफर मिलने लगते हैं. इस वजह से इनाम कई फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके हैं. क्योंकि वो अच्छा काम करने में बिलीव करते हैं.
जॉली एलएलबी फिल्म फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट में इकबाल कादरी के रोल से फेम पाने वाले एक्टर इनाम उल हक ने अपने किरदार से खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए खूब तारीफें मिली थीं, लेकिन अफसोस की बात रही कि जितनी उम्मीद की गई थी उतना काम नहीं मिल पाया. इनाम अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं आइये बताते हैं.
सहारनपुर से आए इनाम का डेब्यू फिराक से हुआ था. वो शोज की राइटिंग भी कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने 'फिल्मिस्तान' से 2012 में अपने करियर की बड़ी शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने पाकिस्तान के आफताब का कैरेक्टर निभाया था. लेकिन किरदार को निभाकर वो टाइप कास्ट हो गए थे, उन्हें पाक से आया एक्टर समझा जाने लगा था. इसके बाद फिल्म के ऑफर भी आने बंद हो गए थे, क्योंकि लोगों को लगता था कि उनका वीजा का प्रॉब्लम होगा. इनाम इसी वजह से इतने सालों में अब तक सिर्फ 12-13 ही फिल्में कर पाए हैं.
पाकिस्तानी एक्टर में हुए टाइपकास्ट
इनाम ने खुद बताया है कि, 'लोग मुझे बोलते थे कि सर आपका वीजा प्रॉब्लम हो जाएगा, तो मैं कहता कि क्यों मुंबई में रहने पर वीजा लगता है. तो लोगों को शॉक लगता था कि क्या बात कर रहे हो, आप भारतीय हो.' लोगों को ये समझाने के लिए कि वो भारतीय हैं उन्हें अपना पीआर करना पड़ा था. वो असल में तंग आए थे और कहा कि, 'लोग जरा सा भी दिमाग नहीं लगाते हैं कि वो एक किरदार था. मैंने एक कैरेक्टर को इतना बेहतर तरीके से किया कि लोग मुझे पाकिस्तानी ही समझने लगे, हालांकि वो कॉम्प्लिमेंट भी है.'
रिजेक्ट की दर्जन भर फिल्में
इनाम ने इसके बाद अक्षय कुमार स्टारर एयरलिफ्ट फिल्म की, इसमें उन्होंने आयरिश जनरल का किरदार निभाया था. वो इसमें भी टाइपकास्ट हो गए थे. जॉली एलएलबी करने के बाद इनाम के खूब मीम भी वायरल हुए थे. बावजूद इसके उन्होंने आज तक 10 से 12 फिल्में ही की हैं.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












