
कौन हम तीनों को बर्दाश्त करेगा... साथ काम करने पर सलमान-शाहरुख, रखी ये शर्त
AajTak
साऊदी अरब में सलमान, शाहरुख और आमिर खान एक साथ देखे गए. वहां तीनों ने एक साथ फिल्म करने पर बात की. शाहरुख का कहना था कि वो सलमान और आमिर के साथ काम करना चाहते हैं. लेकिन सलमान का रिएक्शन काफी अलग था.
बॉलीवुड के तीनों खान्स (शाहरुख, सलमान और आमिर) जहां भी एकसाथ दिख जाएं, वहां खलबली मचनी तय मानी जाती है. तीनों सुपरस्टार्स हाल ही में साऊदी अरब में आयोजित 'जॉय फोरम 2025' का हिस्सा बने. वहां उन्होंने सिनेमा पर काफी बातें की. इसी दौरान तीनों ने एकसाथ फिल्म करने के सवाल पर भी रिएक्ट किया.
तीनों खान्स कब एकसाथ एक फिल्म में आएंगे नजर?
सलमान, शाहरुख और आमिर की एकसाथ फिल्म करने की चर्चा काफी समय से चल रही है. आमिर और सलमान को कई बार इसपर चर्चा करते देखा गया है. अब इसपर शाहरुख ने भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे कहना होगा कि अगर हम तीनों किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करते हैं, तो ये अपने आप में एक सपना होगा. उम्मीद है कि यह कोई बुरा सपना नहीं होगा. इंशाअल्लाह, जब भी हमें कोई मौका और कहानी मिलती है, हम हमेशा बैठकर उस पर बात करते हैं.'
'मैं सलमान और आमिर का बहुत सम्मान करता हूं. सच में, क्योंकि ये दोनों इतने लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. तो हां, मैं सचमुच उनका बहुत सम्मान करता हूं क्योंकि उन्होंने कितने उतार-चढ़ाव देखे हैं और उन्होंने जो मेहनत की है, शुरुआत से लेकर आज जहां तक वो हैं, वहां तक. कहीं न कहीं, मैं सचमुच आभारी हूं कि मुझे एक ही मंच पर, एक ही घर में बैठकर उनसे बात करने का मौका मिला. इसलिए अगर हमें कभी किसी फिल्म के लिए साथ आने का मौका मिले, तो हमें बस ये सुनिश्चित करना होगा कि ये किसी को निराश ना करे.'
शाहरुख की इच्छा पर सलमान ने क्यों कही ये बात?
शाहरुख की ये बात सुनकर सलमान अपने अंदाज में आगे कहते हैं, 'शाहरुख के पास एक बात है, जो वो बार-बार कहते रहते हैं और मैं चाहता हूं कि वो उसे यहां भी कहें. कोशिश करो और इसे यहां कहो कि कोई भी हम तीनों को एक साथ एक फिल्म में अफोर्ड नहीं कर सकता. कह दो.' जिसपर शाहरुख कहते हैं, 'मैं इसे सऊदी अरब में नहीं कहना चाहता क्योंकि कोई भी उठकर कहेगा कि हबीबी, समझो हो गया.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










