
कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद निजीकरण लक्ष्य से पीछे नहीं हटेगी सरकार: निर्मला
AajTak
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सब कुछ सही दिशा में चल रहा है. विनिवेश कार्यक्रम पटरी पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की जो योजनाएं हैं, उनसे कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित किसानों, बेरोजगारों और अनाथ हुए बच्चों को मदद मिलेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर से इकोनॉमी के सामने आने वाली चुनौतियों के बावजूद सरकार विनिवेश और निजीकरण के अपने लक्ष्य को लेकर अडिग है. उन्होंने कहा कि बजट में जो लक्ष्य तय किए गए हैं, उन्हेंं सरकार हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की जो योजनाएं हैं, उनसे किसानों, बेरोजगारों और महामारी से अनाथ हुए बच्चों को मदद मिलेगी. इंडिया टुडे मैगजीन को दिए एक खास इंटरव्यू में वित्त मंत्री ने कहा, 'विनिवेश कार्यक्रम पटरी पर है और सरकार ने बजट में जो कहा है उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.' उन्होंने कहा कि बजट में निजीकरण और एसेट मॉनेटाइजेशन के जिन साहसिक कदमों की बात की है, उससे कदम पीछे खींचने का सवाल ही नहीं उठता. आप मुझसे एअर इंडिया, बीपीसीएल के बारे में पूछ सकते हैं. आप कैबिनेट से मंजूर पूरी सूची पढ़ सकते हैं.More Related News













