
कोरोना काल में भी लोग पूरा कर रहे मकान का ख्वाब, 85 फीसदी फर्स्ट टाइम बायर्स
AajTak
एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2020 से मार्च 2021 के बीच NCR में कुल घर खरीदारों में से 85 फीसदी फर्स्ट टाइम होम बायर्स थे. NCR में इन 9 महीनों में 21,750 घरों की बिक्री हुई जिसमें से 90 फीसदी एंड यूज़र्स थे.
कोरोना की पहली लहर के बाद तमाम आर्थिक मुश्किलों और दूसरी परेशानियों के बीच लोगों ने मकान मालिक बनने का सपना पूरा किया है. पहली बार घर खरीदने वालों ने कोरोना में लागू किए लॉकडाउन और दूसरी बंदिशों के बीच किराएदार का ठप्पा हटाकर गृहप्रवेश का मौका हासिल किया है. एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2020 से मार्च 2021 के बीच NCR में कुल घर खरीदारों में से 85 फीसदी फर्स्ट टाइम होम बायर्स थे. NCR में इन 9 महीनों में 21,750 घरों की बिक्री हुई जिसमें से 90 फीसदी एंड यूज़र्स थे.More Related News













