कितने करोड़ में बनी 'महावतार नरसिम्हा', फिल्म की सक्सेस ने क्या बदला? डायरेक्टर बोले- एनिमेशन की दुनिया...
AajTak
डायरेक्टर अश्विन कुमार की 'महावतार नरसिम्हा' सिर्फ 16 दिनों में 169 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमा चुकी है. इंडिया टुडे/आजतक संग खास बातचीत में अश्विन कुमार ने इसे बिल्कुल जबरदस्त बताया. साथ ही उन्होंने भारत में एनिमेशन का क्या फ्यूचर बन सकता है, इसपर भी बात की.
'महावतार नरसिम्हा' इंडिया में सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है. फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते पिछले हफ्ते के मुकाबले बेहद शानदार हो रही है. इस खास मौके को फिल्म की पूरी टीम और 'होम्बाले फिल्म्स' भी सेलिब्रेट कर रहा है. अब फिल्म के डायरेक्टर ने इंडिया टुडे/आजतक संग खास बातचीत में फिल्म की सक्सेस पर बात की है.
ब्लॉकबस्टर बनीं 'महावतार नरसिम्हा', क्या बोले डायरेक्टर?
डायरेक्टर अश्विन कुमार की 'महावतार नरसिम्हा' 16 दिनों में 169 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमा चुकी है. इंडिया टुडे/आजतक संग खास बातचीत में डायरेक्टर ने इसे बिल्कुल जबरदस्त बताया और कहा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सक्सेस का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है.
उन्होंने कहा, 'जब कोई फिल्म पहले हफ्ते में 100 करोड़ कमाती है, तो ये सच में बड़ा एहसास होता है. सच कहूं तो पता नहीं था कि ये इतना बड़ा होगा. लेकिन जनता ने इसे अपनी आवाज दी, उनके दिल से आवाज आई और एक बार जब विश्वास फिर से जाग जाता है तो इसे कोई रोक नहीं पाता. हम एक ऐसा देश हैं जहां अलग-अलग धर्म और संस्कृति एक साथ रहते हैं, शायद इसी वजह से फिल्म ने लोगों को इतनी गहराई से छुआ है.'
'हमने ऑडियंस को एक अलग और ग्रैंड एनिमेशन का एक्सपीरियंस दिया, जो भारतीय सिनेमा में बहुत कम होता है. भारत में ज्यादातर एनिमेशन फिल्मों को बच्चों की चीज समझा जाता है, लेकिन इस फिल्म ने वो सोच बदली. कुछ हिंसा जरूर है, लेकिन फिल्म किसी भी उम्र के इंसान के लिए एंटरटेनिंग है, इसलिए लोग इसे पसंद कर रहे हैं.'
इंडिया में एनिमेशन के फ्यूचर पर क्या बोले अश्विन कुमार?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












