
कारोबार जगत के चमकते सितारे थे साइरस मिस्त्री, 10 प्वाइंट में जानें उनका सफर!
AajTak
टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का रविवार को भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया. वे 54 वर्ष के थे. गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई लौटते समय पालघर में उनकी लग्जरी कार डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में उनके साथ कार में सवार एक और व्यक्ति की जान चली गई.
भारतीय कारोबार जगत का एक चमकता हुआ सितारा रविवार को दुनिया छोड़कर चला गया. हम बात कर रहे हैं टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की. जिनकी एक कार हादसे में मौत हो गई. साइरस ने बेहद कम समय में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ था और उन्हें कई बातों के लिए याद किया जाएगा.
कम उम्र में बड़े मुकाम किए हासिल बिजनेस टायकून शापूरजी पालोनजी मिस्त्री (Shapoorji Pallonji Mistry) के छोटे बेटे साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) ने लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दुनियाभर में फैले फैमिली बिजनेस में एंट्री की और अपनी काबिलियत की दम पर कारोबार को नई बुलंदियों तक पहुंचाया. साइरस देश के जाने-माने कारोबारी समूह टाटा ग्रुप (Tata Group) में टॉप पर पहुंचने वाले सबसे युवा और बिना टाटा सरनेम वाले व्यक्ति थे.
साइरस मिस्त्री को दिसंबर 2012 में टाटा संस का चेयरमैन (Tata Sons Chairman) नियुक्त किया गया था. हालांकि, वे चार साल ही इस पद पर रह सके और 2016 में उनसे यह जिम्मेदारी छीन ली गई.
टाटा से लड़ी लंबी कानूनी जंग टाटा ग्रुप (Tata Group) के साथ शुरू हुए विवाद के बाद लाइमलाइट से दूर रहने वाले साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) सुर्खियां बनने लगे और उन्होंने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी. हालांकि, कोर्ट का फैसला टाटा के पक्ष में गया. टाटा से अलग होने के बाद साइरस ने फिर अपने फैमिली बिजनेस को संभालना शुरू कर दिया था.
कानूनी जंग के साथ उनका पूरा फोकस अपने बिजनेस को बढ़ाने पर रहा. लेकिन साल 2022 उनके लिए बेहद बुरा साबित हुआ. पहले जून महीने में उनके पिता शापूरजी पालोनजी का निधन हो गया और 4 सितंबर 2022 को साइरस ने दुनिया को अलविदा कह दिया. आइए 10 प्वाइंट में समझते हैं उनके सफर के बारे में...
1- शापूरजी पालोनजी मिस्त्री के छोटे बेटे साइरस पालोनजी मिस्त्री का जन्म 4 जुलाई 1968 को आयरलैंड में हुआ था. उनकी मां आयरिश थीं, इसलिए साइरस भी आयरलैंड के नागरिक थे.













